scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट, पेमेंट की ED कर रही जांच

रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट? किसने की पेमेंट? ED कर रही जांच
  • 1/8
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में हैं लेकिन रिया चक्रवर्ती पर लगे करोड़ों का हेर-फेर करने के गंभीर आरोपों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उनसे पूछताछ की है. ईडी सुशांत मामले में मनी लॉन्डरिंग वाले एंगल की जांच कर रहा है. रिया के नाम पर क्या क्या प्रॉपर्टी हैं इसकी जांच लगातार की जा रही है.
रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट? किसने की पेमेंट? ED कर रही जांच
  • 2/8
रिया की एक प्रॉपर्टी मुंबई के खार (शिवालिक बिल्डर्स) में है जिसे उन्होंने 85 लाख रुपये में खरीदा था. 25 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट दिए गए थे और 60 लाख रुपये का हाउजिंग लोन लिया गया था. 550 स्क्वायर फुट का फ्लैट रिया के नाम पर बुक किया गया था.
रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट? किसने की पेमेंट? ED कर रही जांच
  • 3/8
ईडी पिछले दिनों खार वाली इस प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारियां जुटा रही थी. सूत्रों के मुताबिक ईडी ये खंगालने की कोशिश कर रही है कि इस प्रॉपर्टी को खरीदने में पैसे का किस तरह का लेनदेन किया गया.
Advertisement
रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट? किसने की पेमेंट? ED कर रही जांच
  • 4/8
बता दें कि सुशांत के पिता द्वारा रिया पर सुशांत के 15 करोड़ लेने का आरोप लगाने के बाद ED ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है. खार वाली प्रॉपर्टी की कीमत 85 लाख है जिस पर तकरीबन 60 लाख का लोन लिया है.
रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट? किसने की पेमेंट? ED कर रही जांच
  • 5/8
दूसरी प्रॉपर्टी रिया के पिता जी के नाम पर है जिसे उन्होंने साल 2012 में 60 लाख रुपये की रकम चुकाकर खरीदा. साल 2016 में पैराडाइज ग्रुप के बिल्डर ने इस प्रॉपर्टी पर पोजेशन दे दिया. 1130 स्क्वायर फुट की ये प्रॉपर्टी रायगढ़ डिस्ट्रिक के उल्वे में स्थित है.
रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट? किसने की पेमेंट? ED कर रही जांच
  • 6/8
इनकम टैक्स रिकॉर्ड्स के मुताबिक रिया की नेट वर्थ पिछले कुछ सालों में 10 लाख से 12 लाख और फिर 14 लाख हो गई थी. इतने कम नेटवर्थ के बावजूद रिया ने मुंबई में दो प्रॉपर्टी खरीद ली थीं. एक अपने नाम पर और दूसरी अपने परिवार के सदस्य के नाम पर.
रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट? किसने की पेमेंट? ED कर रही जांच
  • 7/8
ये बात अभी तक साफ नहीं है कि इन प्रॉपर्टीज के लिए पेमेंट किसने की थी. ईडी ने प्रॉपर्टी के कागज मांगे हैं जो कल मिल जाएंगे. ईडी ने रिया को मेल के जरिए समन भेजा था. उन्हें शुक्रवार (August 7) को पूछताछ के लिए आने को कहा गया था. हालांकि अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
रिया ने मुंबई में खरीद रखे थे दो फ्लैट? किसने की पेमेंट? ED कर रही जांच
  • 8/8
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement