अनलॉक 1.0 का फेज आते ही सेलेब्स भी घर से बाहर निकलने लगे हैं. रविवार को अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत को वॉक पर जाते हुए स्पॉट किया गया. इवनिंग वॉक पर निकले इन सितारों की फोटोज लंबे समय बाद सामने आई है.
जहां एक ओर जॉर्जिया अपने कुत्ते को लेकर वॉक पर निकली हैं, वहीं रकुल अपनी दोस्त के साथ नजर आईं. सभी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था.
लॉकडाउन के दौरान जॉर्जिया, अरबाज खान के साथ रह रहीं थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अरबाज की शेविंग करते हुए एक वीडियो साझा की थी. यह वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हुआ था.
इटली की एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी अरबाज संग रिलेशन को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया है. अरबाज, जॉर्जिया के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात करते हैं.
वहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी बहुत दिनों बाद बाहर की खुली हवा में नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी समुद्र किनारे का नजारा शेयर किया है, जहां उनके पीछे कई लोग मास्क लगाकर सनसेट का मजा लेते दिखाई दिए.
हाल ही में एक्टर कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि लॉकडाउन में रकुल शराब खरीद रही हैं. इसपर रकुल ने भी लिखा, 'अरे वाह. मुझे नहीं पता था कि मेडिकल स्टोर भी शराब बेच रहे थे.'
जॉर्जिया और रकुल के अलावा पटौदी परिवार भी लॉकडाउन में मिली छूट का मजा लेते नजर आए थे. करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर खान को मरीन ड्राइव पर स्पॉट किया गया और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी.
लेकिन इतने दिनों बाद नजर आने के बाद भी लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए. दरअसल, इन तस्वीरों में करीना, सैफ और तैमूर बिना मास्क के दिखे. इस कारण लोगों ने उनपर सवाल करना शुरू कर दिया.
इससे पहले भी करीना को अपनी बिल्डिंग के आसपास जॉगिंग करते हुए देखा गया था. वे जॉगिंग पर निकली थीं. उस वक्त भी वे अकेले होने की वजह से बिना मास्क में स्पॉट की गईं थी.
फुकरे फेम एक्टर अली फजल भी सेम डे बाहर स्पॉट किए गए थे. ब्लैक कुर्ता पजामा और सिर पर साफा लगाए अली ने कैमरा को पोज भी दिए.
Photos: Yogen Shah