scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गोल्डन आउटफिट में रणवीर का लुक देख हैरान फैंस, बताया इंडियन लेडी गागा

गोल्डन आउटफिट में रणवीर का लुक देख हैरान फैंस, बताया इंडियन लेडी गागा
  • 1/7
रणवीर सिंह को उनके अलग और अटपटे फैशन सेन्स के लिए बॉलीवुड में जाना जाता है. डेली लाइफ हो, कोई इवेंट, फिल्म का प्रमोशन या फिर एयरपोर्ट लुक्स हर तरफ रणवीर के ऑउटफिट्स की चर्चा होती है. रणवीर सिंह के एयरपोर्ट लुक्स हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं और उन्होंने एक बार कुछ ऐसा पहन लिया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.

गोल्डन आउटफिट में रणवीर का लुक देख हैरान फैंस, बताया इंडियन लेडी गागा
  • 2/7
हाल ही में फिल्मफेयर 2020 में शामिल हुए असम के गुवाहटी पहुंचे रणवीर सिंह स्टाइलिश प्रिंटेड ऑउटफिट में नजर आए थे. इसके बारे में सोशल मीडिया पर खूब बातें बनी थीं और अब रणवीर सिंह चमचमाते आउटफिट में एयरपोर्ट पर नजर आए.

गोल्डन आउटफिट में रणवीर का लुक देख हैरान फैंस, बताया इंडियन लेडी गागा
  • 3/7
रणवीर सिंह चमचमाते गोल्डन सूट में मुंबई से बाहर निकले. उनके हाथ में बूमबॉक्स था. रणवीर ने गोल्डन सूट के साथ ब्लैक हाई नैक और कैप पहनी थी. साथ ही उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ था. ऐसे में रणवीर सिंह एकदम ही अलग नजर आ रहे थे और मस्त शाइन कर रहे थे.

Advertisement
गोल्डन आउटफिट में रणवीर का लुक देख हैरान फैंस, बताया इंडियन लेडी गागा
  • 4/7
रणवीर के इस आउटफिट को देखकर लोगों को ऐसा झटका लगा कि उन्होंने एक्टर को चॉकलेट के रैपर से लेकर एलियन और यहां तक की भारत की लेडी गागा तक बता डाला. सोशल मीडिया पर कई लोग रणवीर सिंह के बारे में बात कर रहे हैं और शेयर की गई फोटोज पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

गोल्डन आउटफिट में रणवीर का लुक देख हैरान फैंस, बताया इंडियन लेडी गागा
  • 5/7
एक यूजर्स ने लिखा, 'चांद पर जाने की तैयारी.' तो दूसरे ने लिखा, 'इंडियन लेडी गागा.' वहीं एक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है गिफ्ट रैप करने वाले पेपर को पहना हुआ है.'

गोल्डन आउटफिट में रणवीर का लुक देख हैरान फैंस, बताया इंडियन लेडी गागा
  • 6/7
वहीं कुछ ने इसका मजाक उड़ाने की बजाए रणवीर को खरी-खोटी ही सुना डाली. एक यूजर ने लिखा, 'ये बात हाथों से निकल चुकी है.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'किसने गिफ्ट रैप करके छोड़ दिया.' वहीं एक और ने लिखा, 'कहां से आते हैं ऐसे लोग.'

गोल्डन आउटफिट में रणवीर का लुक देख हैरान फैंस, बताया इंडियन लेडी गागा
  • 7/7
बता दें कि फिल्मफेयर 2020 में रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय ने 13 कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते हैं. इसमें बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म, डायरेक्टर संग अन्य शामिल हैं. गली बॉय की पूरी टीम जहां जश्न मना रही है वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्मफेयर की निंदा भी कर रहे हैं.

Photo Source: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement