scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया

जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया
  • 1/6
इस समय लॉकडाउन के बीच अगर कुछ ट्रेंड सबसे ज्यादा कर रहा है तो वो है रामानंद सागर की रामायण. वही रामायण जिसने कई इतिहास रच दिए हैं. इस शो को सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो से जुड़ी कई ऐसी बातें भी पता चल रही हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है तो किसी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया
  • 2/6
सुनील लहरी लगातार लोगों को सोशल मीडिया पर रामायण से जुड़े दिलचस्प किस्से बता रहे हैं. इस बार उन्होंने फिर दो ऐसे किस्से बताए हैं जो काफी इंट्रेस्टिंग हैं.
जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया
  • 3/6
सुनील लहरी ने एक किस्सा दशरथ और कौशल्या से जुड़ा हुआ बताया है. सुनील बताते हैं कि एक बार ऐसा भी हुआ कि दशरथ (बाल धुरी) को एक डरावना मॉस्क पहना दिया गया था. उसके बाद कौशल्या (जयश्री गाडकर) को उनके पास भेजा गया. दशरथ को उस रूप में देख कौशल्या इतना ज्यादा डर गई थीं कि वे बेहोश हो गईं.

Advertisement
जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया
  • 4/6
सुनील लहरी बताते हैं कि इस घटना से जयश्री ज्यादा खुश नहीं थीं. उन्होंने अपने पति को कहा था कि ऐसी हरकत के चलते उन्हें कुछ भी हो सकता था. उन्होंने बाल धुरी से ऐसा ना करने के लिए कहा था. बता दें कि असल जिंदगी में भी बाल धुरी और जयश्री पति-पत्नी थे.
जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया
  • 5/6
वैसे सुनील लहरी ने एक और किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि जब वो गुजरात में केवट वाला सीन शूट कर रहे थे तब जबरदस्त गर्मी थी. ऐसी गर्मी थी हर किसी ने 50 गिलास पानी पिया था.
जब दशरथ का खतरनाक रूप देख बुरी तरह डर गईं कौशल्या, सुनील लहरी ने बताया
  • 6/6
सुनील के मुताबिक उस भीषण गर्मी में भी शूट पूरा किया गया था और किसी को बीच में बाथरूम जाने की भी जरूरत नहीं पड़ी. सुनील की माने तो सभी कलाकारों के पांव में छाले तक पड़ गए थे. बता दें कि केवट के जरिए ही राम-सीता और लक्ष्मण ने गंगा पार की थी.
Advertisement
Advertisement