विन्दु ने ये भी बताया कि पिछले 5 साल से फतेह सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सिर्फ अपनी एक्टिंग और अपने आप को तैयार करने में ही बिताते हैं. लेकिन अभी एक और साल उन्हें खुद को साबित करने में और लग सकता है.
विन्दु चाहते है कि फतेह किसी बड़े डायरेक्टर के हाथों लॉन्च हो या फिर उनके प्रोजेक्ट दारा सिंह के साथ उनका डेब्यू हो, जिसमें दारा सिंह का किरदार फतेह ही निभाए. इस बायोपिक को 56 साल के विन्दु ने खुद लिखा है.
आपको बता दें की फतेह ने फिल्मों की परख और अभिनय की बारीकियों को समझने के लिए हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बागी 3 में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था. साथ ही टाइगर श्रॉफ के कई डमी सीन्स उन्होंने खुद शूट किए थे, जिसमें एक्टिंग डांसिंग और एक्शन भी शामिल था.