scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तारक मेहता में अंग्रेजी मीडियम का प्रमोशन, राधिका पर आया पोपट का दिल

तारक मेहता में अंग्रेजी मीडियम का प्रमोशन, राधिका पर आया पोपट का दिल
  • 1/7
एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 13 मार्च को रिलीज हो रही है. मूवी में इरफान खान मुख्य किरदार में हैं. लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण राधिका अकेली ही फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं. 
तारक मेहता में अंग्रेजी मीडियम का प्रमोशन, राधिका पर आया पोपट का दिल
  • 2/7
मूवी के प्रमोशन के लिए राधिका तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी पहुंचीं. शो के लिए शूटिंग करते हुए राधिका की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
तारक मेहता में अंग्रेजी मीडियम का प्रमोशन, राधिका पर आया पोपट का दिल
  • 3/7
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में दिखाया जाएगा कि राधिका अपनी फिल्म देखने के लिए आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े को इंवाइट करती हैं. टपु सेना और पोपटलाल भी उनके साथ फिल्म देखने के लिए जाएंगे. 

Advertisement
तारक मेहता में अंग्रेजी मीडियम का प्रमोशन, राधिका पर आया पोपट का दिल
  • 4/7
थिएटर पहुंचने के बाद वो सभी लोग राधिका से मिलेंगे. राधिका को देखकर पोपटलाल का दिल फिसल जाएगा और वो अपनी किस्मत आजमाने लग जाएंगे. वो राधिका से पूछेंगे कि आपकी शादी हो गई क्या?


तारक मेहता में अंग्रेजी मीडियम का प्रमोशन, राधिका पर आया पोपट का दिल
  • 5/7
खैर, देखना दिलचस्प होगा कि राधिका शादी के लिए आतुर पोपटलाल को कैसे हैंडल करेंगी. लेकिन इतना जरूर है कि शो में मजा बहुत आने वाला है.

(फोटो- होली खेलते हुए जेठालाल और बबीता)

तारक मेहता में अंग्रेजी मीडियम का प्रमोशन, राधिका पर आया पोपट का दिल
  • 6/7
बता दें कि शो में हाल ही में होली सेलिब्रेशन का प्लॉट खत्म हुआ है. इसी के साथ एक नया ट्विस्ट शो में आ गया है. गुरुवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आत्माराम भिड़े को कोई अंजान शख्स एक एनवलप देकर जाएगा. जिसके बाद भिड़े टेंशन में आ जाएगा. हो सकता है कि ये एनवलप राधिका की तरफ से ही आया हो. खैर, ये आने वाले एपिसोड्स में पता चल ही जाएगा.
तारक मेहता में अंग्रेजी मीडियम का प्रमोशन, राधिका पर आया पोपट का दिल
  • 7/7
फोटोज- विरल भयानी/ इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement