बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी किड्स सोशल मीडिया पर काफी हिट हैं जिनमें पटौदी के छोटे नवाब तैमूर अली खान का नाम सबसे ऊपर है. वहीं शाहिद की बेटी मीशा भी अपनी क्यूट फोटोज से सर्च इंजन में बनी रहती हैं. अब इस लिस्ट में एक और सेलिब्रेटी किड का नाम जुड़ गया है. जी हां, टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और एक्टर अभिनव कोहली का बेटा नौ महीने का बेटा रेयांश भी क्यूटनेस का तगड़ा डोज है.
पहले मम्मी श्वेता अपनी बेटी पलक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब बारी आई है छोटू रेयांश की.
श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी बेटे के साथ फोटोज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
रेयांश काफी क्यूट और चुलबुल बच्चा है. इसी के साथ कैमरे पर पोज देने के मामले में भी वह कम नहीं हैं.
अपनी दीदी पलक के साथ रेयांश को टाइम बिताना काफी पसंद हैं और पलक भी अपने भाई को पूरा ख्याल रखती हैं.
श्वेता और रेयांश की से फोटो है न क्यूट.
श्वेता ने हाल ही में बेटे के साथ के फोटोशूट भी कराया है.
हैं न अब तक की सबसे से प्यारी फोटो.
नानी मां के साथ मस्ती करता रेयांश.
पापा के साथ क्वालिटी टाइम भी तो स्पेंड करना होता है.
रेयांश अपनी दीदी पलक से पूरे 16 साल छोटा है लेकिन वह अपनी बहन की जान है.
मम्मी श्वेता की तरह ही पलक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने भाई के साथ अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं.
रक्षाबंधन के मौके पर फाइनली पलक ने अपने भाई को राखी बांधी. ये फोटो श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
अपनी दीदी पलक के साथ ड्राइव एंजॉय करता रेयांश.
मम्मी श्वेता को किस करते हुए रेयांश की ये तस्वीर वाकई आपका दिन बना देगी. मां और बेटे का प्यार फोटो में देखते ही बनता है.
श्वेता तिवारी ने अपने 9 महीने के बेटे रियांश की डॉगी के साथ खेलते हुए तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में यह लिटिल चैम्प बहुत ही क्यूट दिख रहा है.