scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'

पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 1/10
तमाम विरोध और विवादों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों में बैन खारिज करते हुए पद्मावत की रिलीज को हरी झंडी दे दी है. फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद जारी है. इसी बीच कई फैन पेज पर पद्मावत को लेकर Memes बनाए जा रहे हैं. इसे ट्विटर और फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा हैं. अलग-अलग फोटोज और पद्मावत के पोस्टर्स को एडिट करके फनी अंदाज में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. अब इस पोस्टर को ही देख लीजिए दीपिका के फेस पर केजरीवाल की फाेटो चिपका कर उन्हें धरनावती बना दिया गया है.
आइए आगे देखते हैं ऐसी ही और तस्वीरें...
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 2/10
ऐसे ही गगूल सर्च पर पद्मावती की टिकट सर्च को लेकर जोक बनाया गया है कि जब आप फिल्म की बुकिंग के लिए सर्च करते हैं तो एक नोटिफिकेशन आता है जिसमें करणी सेना आपका पता जानना चाह रही है.
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 3/10
वहीं पद्मावती से पद्मावत तक का फिल्म का सफर और करणी सेना को विरोध इस फोटो एकदम परफेक्ट दिख रहा है.
Advertisement
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 4/10
इस फोटो में पद्मावत की रिलीज का मजाक बनाया गया है कि जब किसी ने मुझसे पूछा कि आप फिल्म रिलीज का कब से वेट कर रहे हैं तो जवाब मिला 84 साल है.
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 5/10
वहीं 25 जनवरी को ही रिलीज हो रही पैडमेन को लेकर भी मजाब बनाया गया है.
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 6/10
वहीं शाहिद कपूर को लेकर जोक बनाया गया कि जग उनकी फिल्म उड़ता पंजाब आई थी तो उनके पीछे पूरा पंजाब पड़ गया था. अब पद्मावत की वजह से राजपूत पड़ गए हैं.
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 7/10
इस मुद्दे में सलमान को भी बीच में लाया गया कुछ इस तरह से.
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 8/10
सबसे मजेदार है ये फोटो कि जब एक राजपूत फैमिली में छोटा बच्चा पैदा होता है जो उसका क्या रिएक्शन होता है.
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 9/10
अब इस फोटो पर घूमर डांस का मजाक भी बना दिया गया.
Advertisement
पद्मावती: सोशल मीडिया में केजरीवाल को बताया 'धरनावती'
  • 10/10
लोगों ने दीपि‍का के लुक को भी नहीं छोड़ा.
Advertisement
Advertisement