scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पारस-माहिरा की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे साथ नजर

बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पारस-माहिरा की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे साथ नजर
  • 1/7
बिग बॉस खत्म जरूर हो गया है लेकिन उसके कंटेस्टेंट और वहां बनी बॉन्डिंग अपनी भी सुर्खियां बटोर रही हैं. सिडनाज की बात तो कई बार हो गई, लेकिन पारस और माहिरा की जोड़ी भी कम फेमस नहीं है. दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पारस-माहिरा की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे साथ नजर
  • 2/7
बिग बॉस के घर में पारस और माहिरा एक दूसरे के करीब आए थे. शो के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब सभी को यही लगा कि दोनों इस समय रिलेशनशिप में है. अब वो रिलेशनशिप था या नहीं ये बताना तो मुश्किल है क्योंकि दोनों हमेशा इसे सिर्फ दोस्ती का ही नाम दिया है.
बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पारस-माहिरा की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे साथ नजर
  • 3/7
अब खबर आ रही है कि दोनों की केमिस्ट्री को नया आयाम देने के लिए एक फिल्म बनने जा रही है. खबरी के मुताबिक माहिरा और पारस साथ में एक पंजाबी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. खबरी की माने तो दोनों ने फिल्म साइन भी कर ली है.
Advertisement
बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पारस-माहिरा की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे साथ नजर
  • 4/7
फिल्म की शूटिंग को लेकर भी खबरी ने बड़ी बात बोली है. खबरी ने बताया है कि कोरोना का प्रकोप जैसे ही खत्म होगा, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. अभी फिल्म का नाम या उससे जुड़े किसी और कलाकार का नाम सामने नहीं आया है.
बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पारस-माहिरा की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे साथ नजर
  • 5/7
वैसे पारस और माहिरा का काफी अनोखा रिश्ता है. दोनों एक दूसरे के करीब जरूर हैं लेकिन नाम इसे सिर्फ दोस्ती का दिया गया है. ये अलग बात है कि इस दोस्ती के चलते पारस की एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा काफी इनसिक्योर हो गई थीं.
बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पारस-माहिरा की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे साथ नजर
  • 6/7
एक इंटरव्यू में पारस से पूछा गया था कि अगर वो माहिरा शर्मा के साथ शादी करना चाहेंगे. इस पर पारस ने काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिया है. वो कहते हैं- ये कब हुआ. अगर शादी होनी होगी तो वो इन 21 दिनों में ही हो जाएगी. अगर किस्मत में हमारा साथ आना लिखा है तो हम साथ आकर रहेंगे.

बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पारस-माहिरा की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे साथ नजर
  • 7/7
बता दें कि हाल ही में पारस और माहिरा की म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई थी. दोनों बारिश गाने में साथ देखे गए थे. सोशल मीडिया पर गाना खूब छाया रहा था और फैंस को दोनों की केमिस्ट्री भी खासा पसंद आई थी.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement