कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड के स्टार्स अपने घरों में क्वारनटीन में रह रहे हैं. कोरोना के चलते स्टार्स को अपने घरवालों और पार्टनर्स के साथ समय बिताने को मिल रहा. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने पति कप्तान विराट कोहली के साथ घर में हैं. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में विराट और अनुष्का अलग-अलग ढंग से अपना समय बिता रहे हैं.
कुछ दिनों पहले अनुष्का ने फोटो शेयर कर बताया था कि ये जोड़ी कैसे एक दूसरे के हर रूप से प्यार करना सीख रही है. अब कोहली को हेयरकट की जरूरत पड़ी और पत्नी अनुष्का शर्मा उनके लिए नाई की भूमिका में तैयार हो गईं.
अनुष्का ने विराट के बाल कटते हुए वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्वारनटीन के दौरान.'
इस वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं कि क्वारनटीन में आपको ये भी करना पड़ रहा है. आप रसोई में इस्तेमाल होने वाली कैचियों से अपने बाल कटवा रहे हैं. विराट दिखाते हैं उनके बाल बढ़ गए हैं और फिर अनुष्का उनके बालों को काट रही हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री पर विराम लगा हुआ है. वहीं क्रिकेट के बड़े मैच भी रद्द हो गए हैं. मौजूदा कोरोना संकट के बीच विराट-अनुष्का को साथ बिताने के लिए ढेर सारा समय मिल रहा है.
कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में आम जनता समेत बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स अपने घरों में दिल बहला रहे हैं.
फोटोज: अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम