लॉकडाउन जहां कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, वहीं कुछ लोग
अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं. कुछ दिन पहले रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट के ब्रेकअप कि खबर आई थी, लेकिन लगता है ये खबर महज अफवाह थी.
आलिया ने अपने पेट्स की फोटोज शेयर कर इस बात का हिंट दिया है कि वे इस क्वारनटीन पीरियड में रणबीर कपूर के साथ हैं.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफी स्किल्स दिखाते हुए अपने पेट्स की
फोटोज शेयर की है.
इनमें दो मास्टिफ प्रजाति के कुत्ते और उनकी पर्शियन कैट
शामिल है. ये दोनों पेट डॉग्स रणबीर के हैं.
वहीं आलिया के पास भी एक पर्शियन कैट है. वे अक्सर इसकी फोटोज शेयर करती है.
आलिया के सोशल अकाउंट से लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि वे इस क्वारनटीन
में साथ रह रहे हैं.
कम ही लोग जानते हैं कि रणबीर कपूर के दो पालतू कुत्ते हैं. इनमें मास्टिफ प्रजाति का एक इंग्लिश और एक फ्रेंच डॉग है. उनके पेट्स का नाम लियोनल और नीडो है.
रणबीर-आलिया के अलावा अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी इस समय साथ वक्त बिता
रहे हैं. वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन भी उनके साथ शिफ्ट हो गई हैं.
उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चों के लिए ऐसा कर रहे हैं.
कोरोना वायरस की बात करें तो इस वक्त इस महामारी की वजह से पूरे देश में
लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने ये
कदम उठाया है.
अब तक कोरोना वायरस से देश में 900 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
Photos: Instagram