scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए

नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए
  • 1/8
ग्लैमर की दुनिया में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब एक्टर या एक्ट्रेस को उनके फैशन सैंस के लिए तारीफे मिलती हैं तो कई बार आलोचना. अब तारीफ मिले तो खुशी होती है लेकिन जब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने लगे तो ये काफी गंदा रूप ले लेती है. ऐसा ही कुछ हो रहा है सोनू की टीटू की स्वीटी फेम नुसरत भरूचा के साथ.
नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए
  • 2/8
नुसरत भरूचा ने पहनी तो ये आउटफिट फिल्मफेयर अवॉर्ड के समय थी लेकिन इसको लेकर उनकी ट्रोलिंग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. नुसरत ने फिल्मफेयर अवॉर्ड में एक हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी. वो ड्रेस खूबसूरत के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी थी. इसके चलते कई लोगों ने नुसरत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया.
नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए
  • 3/8
तब नुसरत ने इन ट्रोलिंग पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं हर किसी की राय का सम्मान करती हूं. कोई समस्या नहीं है. फैक्ट ये है कि मैं इस तरह की आउटफिट पहनती हूं तो ये भी एक आवाज है कि ये वही है जो मैं चाहती हूं. ये वही है जो मैं करना चाहती हूं. मैं चाहूंगी कि इसका सम्मान किया जाए.

Advertisement
नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए
  • 4/8
अब नुसरत ने तो इस विवाद पर अपने विचार रख दिए लेकिन लोगों का ट्रोल करने का सिलसिला नहीं थमा. सोशल मीडिया पर इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने की पूरी कोशिश की गई.

नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए
  • 5/8
लेकिन लगता है थोड़े समय बाद ही सही, नुसरत को भी किसी का समर्थन हासिल हो गया है. चंद्रलेखा फेम एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली नुसरत के बचाव में उतर आई हैं. उन्होंने इसी सिलसिले में स्पॉटबॉय से खास बातचीत की है.
नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए
  • 6/8
मधुरिमा की माने तो ऐसी ड्रेस पहनने में कोई दिक्कत नहीं है. वो कहती हैं, 'मैं भी ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करूंगी. इंसान को बस ऐसी बोल्ड ड्रेस पहनने के लिए अंदर से विश्वास से भरा होना चाहिए'.
नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए
  • 7/8
वैसे मधुरिमा ने सिर्फ नुसरत का ही बचाव नहीं किया. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का भी समर्थन किया जिनकी भी एक आउटफिट काफी विवाद का विषय बन गई थी. मधुरिमा ने बोला, 'दोनों प्रियंका और नुसरत अपनी आउटफिट में खूबसूरत लगी थीं. ऐसी ड्रेस पहनने के लिए कॉन्फिडेंस होना जरूरी होता है. आपको अंदर से काफी स्ट्रॉग भी होना पड़ता है क्योंकि ऐसी ड्रेस पहनने के बाद कई लोग आपको ट्रोल भी करते हैं'.
नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा बोलीं- हिम्मत चाहिए पहनने के लिए
  • 8/8
बताते चलें मधुरिमा हाल ही में बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. उनकी शो में जर्नी तो छोटी ही रही लेकिन उनकी विशाल के साथ हुई लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी. मधुरिमा को विशाल को मारने के चलते बिग बॉस के घर से बाहर भी निकाल दिया गया था.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement