बिग बॉस के घर में शहनाज और सिद्धार्थ की क्यूट बॉन्डिंग ने सभी का दिल जीता था. दोनों की साथ में केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती थी. अब शो तो खत्म हो गया है लेकिन दोनों की बॉन्डिंग अभी भी मजबूत है.
2/7
अब बिग बॉस खत्म होने के बाद शहनाज शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं. लेकिन सभी फैंस की एक ही शिकायत है कि शहनाज शो में ज्यादा एन्जॉय नहीं कर रही हैं. उनका चुलबुलापन शो में मिसिंग है.
3/7
इस बारे में अब खुद शहनाज ने फैंस को जवाब दे दिया है. इंस्टाग्राम पर लाइव करते हुए शहनाज ने इन सभी मुद्दों पर विस्तार से बात की है. उनके मुताबिक क्योंकि शो में सिद्धार्थ शुक्ला नहीं है इसलिए वो नेचरुल नहीं हो पा रही हैं.
शहनाज कहती हैं, 'मैं मानती हूं कि मैं नए शो में ज्यादा एन्जॉय नहीं कर रही. लेकिन वहां कौन सा कोई सिद्धार्थ शुक्ला है जो मुझे नेचुरल देखोगे. जब मैं बिग बॉस में गई थी मेरे मन में किसी के लिए भी कोई फीलिंग नहीं थी, मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था, इसलिए मैं खुश थी'.
शहनाज ने माना है कि उन्हें बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ से प्यार हो गया था. उन्हें इस बात की खुशी तो है लेकिन इस बात का दुख भी है कि वो प्यार एकतरफा था. शहनाज की माने तो वो तो सिद्धार्थ को चाहने लगी थी लेकिन सिद्धार्थ की तरफ से वैसी फीलिंग नहीं थी.
6/7
शहनाज की माने तो जो फीलिंग उनके मन में सिद्धार्थ के लिए है, वैसी ही फीलिंग किसी और के लिए नहीं आ सकती. ऐसे में मुझसे शादी करोगे में शहनाज किसी लड़के को अपना दिल देंगी भी, ये बड़ा सवाल है.
7/7
वैसे शहनाज तो बिग बॉस के बाद भी सिद्धार्थ को लेकर काफी इमोशनल हैं, लेकिन यही सिद्धार्थ शुक्ला के लिए नहीं कहा जा सकता. सिद्धार्थ अब सिडनाज से बोर हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में बोला था कि लोगों को सिडनाज की जगह सिद्धार्थ पर फोकस करना चाहिए.
Shukla: "sidnaaz sidnaaz, sidharth bhi to karo kuch" 🤧🤧🤧 That's the reality. whatever chota mota hype he's getting now is only cuz of sidnaazpic.twitter.com/qa1FMawXuc