scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 1/10
लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही सितारे धीरे-धीरे घर से बाहर निकलने लगे हैं. नागिन फेम निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी भी अपने नॉर्मल रूटीन में लौटते नजर आ रहे हैं. दोनों इस अनलॉक 1.0 में एक साथ मुंबई की सड़कों पर साइक्ल‍िंग करते दिखाई दिए. एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर इस फन साइक्ल‍िंग ट्र‍िप की फोटोज शेयर की है.

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 2/10
निया और अर्जुन ने अपनी इस साइक्ल‍िंग में 32 किलोमीटर का सफर तय किया. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटोज शेयर करते हुए लिखा- '32 किलोमीटर और बहुत सारी शांति और खुशी'. दोनों समुद्र किनारे सूरज को ताकते नजर आ रहे हैं.

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 3/10
निया और अर्जुन के अलावा आद‍ित्य नारायण भी उनके साथ दिखाई द‍िए. उन्होंने भी निया और अर्जुन को ज्वॉइन किया. निया ने फोटो शेयर कर लिखा- 'दिल चाहता है मोमेंट, दूरियों ने अलग किया लेक‍िन साइक्ल‍िंग ने जोड़ दिया'.

Advertisement
निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 4/10
अर्जुन बिजलानी पहले से ही साइक्ल‍िंग करते हैं. उन्हें कई बाद मुंबई के समुद्र किनारे स्पॉट किया गया है. एक्टर अपनी फोटोज भी साझा किया करते हैं. अर्जुन का बेटा भी उनके साथ साइक्ल‍िंग करता है.

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 5/10
वहीं निया शर्मा ने हाल ही में नई बाइ-साइक‍िल खरीदी है. अपनी नई साइक‍िल के साथ ही निया ने भी साइक्ल‍िंग करना शुरू कर दिया. निया ने इससे पहले 35 किलोमीटर साइक्ल‍िंग करने की अपनी फोटो साझा की थी.

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 6/10
एक तस्वीर साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- 'ट्यूशंस से स्कूल तक बाई-साइक‍िल में जाना, से लेकर अब कैलोरीज कम करने के लिए पैडल चलाना..समय बदल गया है. शहर बदल गए हैं...दोस्त बदल गए हैं...बहुत कुछ बदल गया है.'

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 7/10
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन बिजलानी को पिछली बार 'इश्क में मरजावां' सीरियल में देखा गया था. इसमें निया शर्मा भी थी. दोनों ने ऑन-स्क्रीन अच्छा परफॉर्म किया था.

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 8/10
वहीं अब निया शर्मा नागिन 4 का हिस्सा हैं. एकता कपूर के इस शो का चौथा सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. लेक‍िन चौथे सीजन के खत्म होने के साथ ही एक नया सीजन आने वाला है. एकता ने नागिन 4 के खत्म होने के बाद नागिन 5 का ऐलान किया है.

निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 9/10
अभी नागिन 5 के लिए एक्ट्रेसेज की तलाश की जा रही है. सुरभ‍ि चंदना, सुरभ‍ि ज्योति से लेकर हिना खान और रश्म‍ि देसाई तक नागिन 5 को लेकर चर्चा में हैं.   

Advertisement
निया-अर्जुन ने चलाई 32 किलोमीटर साइकिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 10/10
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement