सभी के फेवरेट शो कसौटी जिंदगी की, की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है. महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए लगभग सभी हिंदी टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो गई है. अब कसौटी के अनुराग यानी एक्टर पार्थ समथान की सेट्स से फोटोज सामने आई हैं.
इन फोटोज में पार्थ समथान अपना मेकअप करवाते हुए और सेट्स पर लोगों से बात करते हुए देखे जा सकते हैं. फोटो में आप पार्थ को मेकअप करवाते देख सकते हैं. उनके मेकअप आर्टिस्ट ने PPE किट की मदद से खुद को ढका हुआ है.
यहां पार्थ ने कोई मास्क नहीं पहना हुआ है. हालांकि वो पूरी तरह से चौकन्ने नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद ये उनकी शूटिंग की पहली तस्वीरें हैं.
अनुराग बासु के गेटअप में आने के बाद पार्थ समथान को आप अपने मास्क लगाकर क्रू मेम्बर से बात करते देख सकते हैं. कसौटी जिंदगी की 2 के सेट्स पर पूरी तरह से एहतियात बरते जा रहे हैं.
एक्टर्स के साथ काम करने वाले सभी लोगों ने मास्क लगाए हुए हैं. वहीं जो लोग एक्टर्स के करीब आने वाले हैं उन सभी को PPE किट पहनाई गई है. कोरोना वायरस से बचने के साथ-साथ काम को करने का ये सही तरीका अपना लिया गया है.
कसौटी जिन्दगी की 2 के अलावा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग भी शुरू हो गई है. एक्टर्स मोहसिन खान और शिवांगी जोशी आखिरकार सेट्स पर नजर आए. दोनों एक इमोशनल सीन देते दिखे.
शूटिंग के दौरान जहां मोहसिन और शिवांगी ने मास्क नहीं पहना था वहीं सेट्स पर डायरेक्टर राजन साही और अन्य क्रू मेम्बर संग बात करते हुए मोहसिन खान ने मास्क लगाया. जाहिर है इस शो के सेट्स पर भी सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.
पार्थ समथान और मोहसिन खान की तरह नागिन एक्टर विजयेन्द्र कुमेरिया भी अपने शो के शूट पर लौट आए हैं. उनके सेट्स पर भी क्रू को फेस शील्ड और मास्क लगाए देखा गया.
बता दें कि अलग-अलग शोज के एक्टर्स शॉट्स के बीच में मास्क लगाकर ही एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं और टचअप करवा रहे हैं. सभी को कोरोना का डर सता रहा है लेकिन दर्शकों के मनोरंजन के लिए वे काम करने को तैयार हैं.
अब जल्द ही दर्शकों को अपने फेवरेट टीवी सीरियल के नए एपिसोड देखने को मिलेंगे. इसे लेकर फैन्स काफी खुश भी हैं.