scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नेहा को बहू बनाने को राजी उदित, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये

नेहा को बहू बनाने को राजी उदित नारायण, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये
  • 1/8
पिछले कुछ समय से इंडियन आइडल जज नेहा कक्कड़ और शो के होस्ट आदित्य नारायण के रिलेशन की खबरें जोरों पर है. यहां तक कि शो में आदित्य के पिता सिंगर उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण ने नेशनल टेलीविजन पर दोनों के रिलेशन को अगले स्टेप तक लेकर जाने का भी ऐलान कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने बेटे आदित्य और नेहा की जोड़ी पर अपने विचार साझा किए हैं.

नेहा को बहू बनाने को राजी उदित नारायण, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये
  • 2/8
नवभारत टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में उदित ने कहा, 'नेहा कक्कड़ बहुत प्यारी लड़की है और बहुत अच्छा गाती हैं. मुझे नेहा बहुत पसंद है. सिर्फ मैं ही नहीं बल्क‍ि लोग भी उन्हें पसंद करते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में खुद के लिए नाम और पहचान बनाई है. मैं उनके गाने भी सुनता रहता हूं.'


नेहा को बहू बनाने को राजी उदित नारायण, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये
  • 3/8
उन्होंने आगे नेहा और आदित्य की जोड़ी पर कहा, 'दोनों एक दूसरे के साथ जुड़ रहे हैं लेकिन आगे का मुझे पता नहीं है. टीवी पर ये खबरें चल तो रही है लेकिन मुझे नहीं पता कि दोनों शादी कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो मुझे खुशी होगी कि एक फीमेल सिंगर मेरी फैमिली का हिस्सा है.'

Advertisement
नेहा को बहू बनाने को राजी उदित नारायण, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये
  • 4/8
मालूम हो कि इंडियन आइडल सीजन 11 में पिछले हफ्ते एक एपिसोड में उदित नारायण और उनकी पत्नी गेस्ट के तौर पर आए थे. एपिसोड में उदित ने नेहा को आदित्य के नाम से टीज भी किया.

नेहा को बहू बनाने को राजी उदित नारायण, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये
  • 5/8
इस दौरान दीपा ने यह भी कहा था कि उनका बेटा अक्सर नेहा के बारे में घर पर बात करता है. इसी के चलते उन्हें नेहा की अच्छी आदतों के बारे में मालूम चला था. उन्होंने नेहा से कहा कि वे एक ऐसी लड़की है जिन्हें वे हमेशा से ही एक बहू के तौर पर देखना चाहती थीं.

नेहा को बहू बनाने को राजी उदित नारायण, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये
  • 6/8
इन सब बातों को सुनने के बाद नेहा ने भी उन्हें थैंक्स सासू मां कहा था. हालांकि बाद में उन्होंने इसे गलती बताई थी. शो में नेहा ने आदित्य, उदित और दीपा नारायण के साथ फैमिली फोटोग्राफ भी ख‍िंचवाई. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

नेहा को बहू बनाने को राजी उदित नारायण, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये
  • 7/8
शो पर इसी दौरान नेहा कक्कड़ के मां-बाप भी रिश्ता लेकर पहुंच गए थे. नेहा के मां-बाप ने आदित्य को आशीर्वाद दिया और कहा कि अब तो वो रिश्ता पक्का करके ही जाएंगे.

नेहा को बहू बनाने को राजी उदित नारायण, बेटे संग अफेयर की चर्चा पर कहा ये
  • 8/8
इस बीच आदित्य ने नेहा संग शादी की डेट का ऐलान भी करते हुए बताया था कि वे 14 फरवरी 2020 को शादी करने जा रहे हैं. नेहा और आदित्य नारायण की शादी को लेकर हो रहे ड्रामा के चलते ये शो टीआरपी रेटिंग्स में भी काफी ऊपर पहुंच गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि नेहा और आदित्य के प्यार का नाटक सिर्फ शो तक सीमित था या सच में ऐसा होगा.


फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement