scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम

कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम
  • 1/9
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म पंगा 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके अपोजिट फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल नजर आने वाले हैं. जस्सी पंजाबी वीडियोज और फिल्मों में किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. फिल्मी करियर के अलावा जस्सी बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गौहर खान संग रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.


(PHOTO: IANS)

कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम
  • 2/9
जस्सी गिल और गौहर खान साल 2015 में आई पंजाबी मूवी 'ओ यारा एवंई-एवंई लुट गया' में साथ नजर आए थे. इस फिल्म की शूट‍िंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्ड‍िंग हो गई थी.  

कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम
  • 3/9
खबर यह भी थी कि दोनों का रिलेशन सिर्फ को-स्टार या दोस्त तक सीमित नहीं है. दोनों अक्सर अपनी फोटोज भी शेयर किया करते हैं.

Advertisement
कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम
  • 4/9
एक अवॉर्ड शो में जब जस्सी और गौहर एक साथ नजर आए तो उनके अफेयर की खबरों ने और तूल पकड़ लिया. बाद में गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लोगों को उनकी निजी जिंदगी से दूर रहने को कहा.


(PHOTO: IANS)

कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम
  • 5/9
उन्होंने लिखा था, 'खाली बैठे उन सभी लोगों को जो मेरी जिंदगी के बारे में जानने के बहुत इच्छुक को यह चेतावनी देती हूं कि मुझे आपके सलाह की जरुरत नहीं है. मुझे आपकी विशेष टिप्पणी नहीं चाहिए.'

कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम
  • 6/9
जस्सी गिल ने भी उनके और गौहर की डेट‍िंग की खबरों को झूठा बताया था. जस्सी ने कहा था कि गौहर बहुत अच्छी इंसान हैं और कोई भी उनकी कंपनी में अच्छा महसूस करेगा.

कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम
  • 7/9
बात करें जस्सी के आने वाले फिल्मों की तो वे जल्द ही पंगा में कंगना के पति की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में मिडिल-क्लास व्यक्त‍ि के लुक में जस्सी अलग ही नजर आ रहे हैं.

कंगना के ऑनस्क्रीन पति बनकर चर्चा में जस्सी, गौहर संग जुड़ चुका है नाम
  • 8/9
जस्सी गिल ने इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में काम किया था. फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग लोगों को पसंद भी आई थी.

गौहर खान के साथ जुड़ चुका है कंगना के इस को-स्टार का नाम
  • 9/9
Advertisement
Advertisement
Advertisement