scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रही हैं नरगिस

इस पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रही हैं नरगिस
  • 1/5
नरगिस फाखरी फिल्मों के लिए कम और अफेयर्स के लिए ज्यादा चर्चा में रही हैं. लंबे समय तक उदय चोपड़ा के साथ उनके रिलेशनश‍िप की चर्चा रही. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
इस पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रही हैं नरगिस
  • 2/5
अब खबर है कि नरगिस इन दिनों पाक‍िस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को डेट कर रही हैं.
इस पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रही हैं नरगिस
  • 3/5
यह वही इमरान हैं तो 'ए दिल है मुश्कि‍ल' और क्रि‍एचर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Advertisement
इस पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रही हैं नरगिस
  • 4/5
वैसे इन दोनों से पहले नरगिस का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा था. बता दें कि नरगि‍स ने बॉलीवुड में एंट्री रणबीर के अपोजिट 'रॉकस्टार ' से की थी.
इस पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रही हैं नरगिस
  • 5/5
वहीं स्लमडॉग मिलेनियर और लॉयन जैसी फिल्मों से ऑस्कर्स में अपनी पहचान बना चुके देव पटेल के साथ भी नरगिस की नजदीकियां रह चुकी हैं. 
Advertisement
Advertisement