एक महिला जिन्होंने 41 साल तक पॉर्न फिल्मों में काम किया, अब धर्मगुरु बनने का फैसला किया है. अमेरिका की क्रिसी आउटलॉ ने अपनी जिंदगी में 275 एडल्ट फिल्में बनाई. उनकी हर महीने की कमाई 9 लाख 65 हजार रुपये थी. आइए जानते हैं एडल्ट स्टार अब क्यों आई चर्चा में...
क्रिसी ने इस मौके पर अपनी जिंदगी की कहानी मीडिया से शेयर की है. वह अब कैलिफोर्निया के सैन डिएगो चर्च में बतौर धर्मगुरु काम करेगी.
महिला पार्टी, शराब और ड्रग की आदी हो चुकी थी.
आखिर में वह अपनी ही आदतों से परेशान हो गईं और पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने का मन बनाने लगी.
महिला कहती है कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के लिए 'ईश्वर की ओर से ही संकेत' मिला.
महिला 17 साल की उम्र में मां बन गई थी. लेकिन उसके ब्वॉयफ्रेंड ने जबरदस्ती अबॉर्शन करा दिया.
बाद में क्रिसी के पिता भी उनसे अलग हो गए. वह ब्वॉयफ्रेंड पर निर्भर हो
गई. ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें पॉर्न वीडियो बनाने पर मजबूर किया. बाद में
ब्वॉयफ्रेंड ने भी छोड़ दिया और उन्हें मजबूरन पॉर्न इंडस्ट्री में आना
पड़ा. आगे देखिए महिला की कुछ और PHOTOS...