दिल्ली एमसीडी के चुनाव में बीजेपी भारी जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव से कुछ महीने पहले भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. ऐसे में इस जीत का श्रेय भी उन्हें मिल रहा है, खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तिवारी को धन्यवाद दिया है. इस मौके पर आइए नजर डालते हैं मनोज तिवारी की फिल्मों से जुड़े फैक्ट्स पर....
मनोज तिवारी ने भोजपुरी फिल्मों में ऊंचा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने एक के बाद एक सुरहिट गानें और फिल्में दी हैं. कई गानें इतने पसंद किए गए कि सालों बाद भी दर्शक उसे भूल नहीं पाए हैं. आइए सबसे पहले जानते हैं ऐसे ही कुछ गानों के बारे में...
बगल वाली जान मारे है... गाने से मनोज तिवारी ने दर्शकों का दिल लूट लिया था. ये गाना कुछ यूं है- गोरे गोरे गाल वाली, काले काले बाल वाली, अरे.. गोरे गोरे गाल वाली, काले काले बाल वाली... हिरणी के जैसी चाल वाली... बगल वाली जान मारे है...
ऐसा ही एक और गाना जो काफी फेमस हुआ, वह यूं था- ऊपर वाली के चक्कर में... लइका खूब पिटाईल बा... लड़की के हऊ पहिला प्रेमी पुलिस लेके आइला बा...
अरे कपड़ा के भारी शॉर्टेज पड़ल बा, हो बाबूजी... गाना भी उनके सुपरहिट गानों में शुमार किया जाता है. आगे देखिए मनोज तिवारी की जिंदगी और फिल्मों की कुछ और PHOTOS...