scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें

PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 1/9
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी कैलिफोर्निया में अपने दोस्तों के साथ क्वारनटीन में हैं. नरगिस अपने इस वक्त को जमकर एन्जॉय कर रही हैं और हाल ही में वह डिटॉक्स के लिए मड बाथ के लिए गईं और यहां उन्होंने कैलिफोर्नियन सन बाथ भी लिया. नरगिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 2/9
फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकीं नरगिस ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं.
PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 3/9
वह कीचड़ से सनी हुई हैं और उन्होंने अपने बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ है. उनके साथ कुछ तस्वीरों में उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं.
Advertisement
PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 4/9
तस्वीरों के कैप्शन में नुसरत ने लिखा, "इस बात की तसल्ली कीजिए कि आप हर वक्त में अपनी जिंदगी को डिटॉक्स कर रहे हैं. पुरानी चीजों को बाहर कर दीजिए और नई चीजों को अंदर लाइए."
PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 5/9
नरगिस ने लिखा लाल मिट्टी का मड बाथ डिटॉक्सिंग और स्किन के लिए काफी अच्छा होता है. विटामिन डी अच्छा महसूस करने के लिए काफी अच्छा होता है और आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.
PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 6/9
नरगिस की इन तस्वीरों को कुछ ही वक्त में लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. बता दें कि नरगिस पिछले काफी वक्त से कैलिफोर्निया में हैं.
PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 7/9
कुछ वक्त पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नरगिस ने बताया कि वह बोर हो रही हैं और इसलिए वे घर के काम कर रही हैं.
PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 8/9
वीडियो में वह किचन में बर्तन साफ करते हुए, टॉयलेट क्लीन करते हुए, झाड़ू लगते हुए, कपड़े धोते हुए नजर आई थीं.
PHOTOS: मड बाथ लेती दिखीं नरगिस, लिखा- जिंदगी को डिटॉक्स करें
  • 9/9
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement
Advertisement