एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस एमपी नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन के साथ बुधवार को कोलकाता में आयोजित उल्टा रथयात्रा कार्यक्रम में भाग लिया. नुसरत जहां ने भी प्रभु के रथ को खींचकर कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की आराधना की.
नुसरत जहां ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं. तस्वीरों में नुसरत प्रभु की आरती करते और पुष्प अर्पित करते नजर आ रही हैं.
कुछ तस्वीरों में वह रथ खींचती व जल अर्पित करती भी दिखाई दे रही हैं. नुसरत जहां और उनके पति ने मास्क पहना हुआ है और वहां मौजूद अन्य सभी भक्त भी मास्क पहने दिखाई पड़ रहे हैं.
नुसरत इस कार्यक्रम में सलवार कमीज पहने और खुले बालों में पहुंचीं जबकि उनके पति निखिल ने जींस शर्ट पहन रखा था. दोनों की जोड़ी खूब जंच रही थी.
तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर नुसरत जहां ने लिखा, "इंसानियत से ऊपर कुछ भी नहीं होता."
नुसरत ने लिखा, "इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित रथ यात्रा का हिस्सा बनकर आज बहुत ही गौरवान्वित महसूस हुआ." इन तस्वीरों में उन्होंने अपने पति को भी टैग किया है.
तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने नुसरत और उनके लुक की काफी तारीफें की हैं.