scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रातभर की पार्टी, घर लौटकर 12वीं मंजिल से कूदा म्यूजिशियन

रातभर की पार्टी, घर लौटकर 12वीं मंजिल से कूदा म्यूजिशियन
  • 1/6
बंगलुरु के रहने वाले 29 साल के म्यूजिशियन करण जोसेफ ने मुंबई के बांद्रा की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधिकारियों की मानें तो करण जोसेफ मुंबई में एक महीने से अपने एक दोस्त ऋषि शाह के साथ रह रहे थे. उनका फ्लैट 12वीं मंजिल था. 9 सितंबर को यहीं से कूदकर करण ने जान दे दी.
रातभर की पार्टी, घर लौटकर 12वीं मंजिल से कूदा म्यूजिशियन
  • 2/6
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, जोसेफ, शाह और एक लड़की के साथ शुक्रवार की रात एक दोस्त के घर पार्टी कर रहे थे. फिर शनिवार की सुबह तीनों शाह के घर लौटे.
रातभर की पार्टी, घर लौटकर 12वीं मंजिल से कूदा म्यूजिशियन
  • 3/6
पुलिस के मुताबिक, तीनों शाह के घर टीवी देख रहे थे. उसी समय जोसेफ उठा और खिड़की की तरफ बढ़ा और वहां से छलांग लगा दी.
Advertisement
रातभर की पार्टी, घर लौटकर 12वीं मंजिल से कूदा म्यूजिशियन
  • 4/6
क्या डिप्रेस था जोसफ: बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया, जोसेफ को यहां की लाइफ से एडजेस्ट करने में मुश्किल हो रही थी. वो किसी वजह से परेशान था. हम उसकी छानबीन कर रहे हैं.
रातभर की पार्टी, घर लौटकर 12वीं मंजिल से कूदा म्यूजिशियन
  • 5/6
कौन है यह शाह: बांद्रा के एक म्यूजिशियन ने बताया कि जोसेफ के कुछ दोस्त शाह से उसकी नजदीकियों के कारण चिंतित थे. उन्हें शाह अच्छा नहीं लगता था. शाह, जोसेफ को ड्रग्स भी सप्लाई करता था.
रातभर की पार्टी, घर लौटकर 12वीं मंजिल से कूदा म्यूजिशियन
  • 6/6
शाह क्रॉसबोन्स मीडिया का सीईओ और पब्लिशर है. यह RAVE मैग्जीन पब्लिश करती है. इसे 2002 में कनैडियन एक्टर-वीजे तीजे सिद्धू के साथ लॉन्च किया गया था.
Advertisement
Advertisement