scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब

यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 1/10
सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज के मौत की झूठी खबर फैलना आम सी बात हो गई है. कई सेलेब्स ऐसी गलत खबरों को झेल चुके हैं. हाल ही में मिया खलीफा को अपने निधन की झूठी खबर के बारे में पता चला.
यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 2/10
एक ट्विटर यूजर ने ये खबर फैलाने की कोशिश की थी कि मिया खलीफा ने सुसाइड कर लिया है. इस पर अब मिया खलीफा का मजेदार रिएक्शन आया है.

यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 3/10
मिया ने ट्वीट कर लिखा- प्लीज ऐसा ना सोचें कि मैं अपने हर एक दोस्त पर नजर नहीं रख रही हूं, जिसने मुझे अभी तक शोक संवेदना नहीं भेजी है. मैं तुम्हें देख रही हूं.
Advertisement
यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 4/10

मिया के इस ट्वीट पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं. कुछ यूजर्स मजे लेते दिखे तो कई लोग मिया को लेकर गलत खबरों पर नाराज होते दिखे.

यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 5/10
दरअसल, अपने फैंस से बातचीत करते वक्त मिया खलीफा की नजर एक ट्वीट पर पड़ी थी. जिसमें लिखा था- बेहद ही शॉकिंग, मिया खलीफा ने आत्महत्या कर ली है. इस पोस्ट ने मिया ने तुरंत रिएक्ट किया. बाद में यूजर ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.
यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 6/10
मिया खलीफा सोशल मीडिया पर्सनैलिटी, स्पोर्ट्स कमेंटेटर और मॉडल हैं. वे पोर्न स्टार भी रही हैं. लेकिन अब वे इस फील्ड में नहीं हैं.

यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 7/10
मिया खलीफा ने अपनी नाक की सर्जरी कराई है. निया ने अपनी तस्वीर इंस्टा पर शेयर की. जिसमें उनकी नाक पर लगा प्लास्टर साफ नजर आया. निया ने उनकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स को थैंक्स कहा है.

यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 8/10
पोस्ट में मिया ने लिखा- 'ये है असली री-ब्रैंड. @deepakdugarmd जिसने मेरी जिंदगी को करोड़ों से भी ज्यादा बार अपग्रेड कर दिया है. ये ऑपरेशन का दूसरा दिन है और अभी मुझे पेन स्केल पर शून्य भर का दर्द है. मैं आप सभी को अपने इस सफर पर लेकर जाऊंगी और @deepakdugarmd को भी.'
यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 9/10
'बिना निशान के नाक के बारे में मुझे एक बात अच्छी लगी वो ये क‍ि डॉक्टर दुगर और मैं एक ही चीज सोच रहे थे, क‍ि मेरे मिडिल ईस्टर्न नोज को किस तरह से मेंटेन किया जाए, बस उसे महिलाओं की तरह थोड़ा नर्म रखने की कोश‍िश कर रहे थे. मैं इसका नतीजा दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.'
Advertisement
यूजर ने उड़ाई सुसाइड की झूठी खबर, पोर्न स्टार रह चुकीं मिया ने दिया ये जवाब
  • 10/10
मिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पिछले दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग से शादी की. लॉकडाउन में उनकी ये शादी बेहद ही गुपचुप तरीके से हुई.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement