टीवी पर माइथोलॉजिकल शोज का हमेशा से बोलबाला रहा है. वहीं भगवान का रोल करने वाले सेलेब्स के प्रति ऑडियंस का अलग ही जुड़ाव देखा गया है. कई फीमेल एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने देवी का रोल कर छोटे पर्दे पर पॉपुलैरिटी पाई. किसी ने दुर्गा मां, संतोषी मां तो किसी ने पार्वती का रोल कर वाहवाही लूटी. जानते हैं टीवी वर्ल्ड की ऐसी ही पॉपुलर एक्ट्रेसेज के बारे में, जिन्होंने देवी का किरदार निभाया.
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता. रामानंद सागर की रामायण में दीपिका ने सीता का रोल किया था. सीता के रोल में उनकी संजीदगी और अदाकारी ने लोगों का दिल जीता. आलम ये था कि लोग दीपिका को भगवान सीता मां कहकर पुकारने लगे हैं.
देबीना बनर्जी
देबीना बनर्जी ने रामायण (2008) में सीता का किरदार निभाया था. इस रामायण को आनंद सागर ने बनाया था. देबीना के साथ गुरमीत चौधरी की जोड़ी बनी थी, जो कि राम के अवतार में दिखे.
ग्रेसी सिंह
ग्रेसी सिंह संतोषी मां का रोल निभा चुकी हैं. फिल्म लगान में आमिर खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने अब छोटे पर्दे का रुख कर लिया है.
इंद्राणी हलदर
सीरियल मां शक्ति में एक्ट्रेस इंद्राणी हलदर ने मां दुर्गा का रोल किया था. इंद्राणी के काम को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने देवों के देव महादेव में सती का रोल निभाया था. इस शो ने मौनी रॉय को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई. मौनी की मोहित रैना संग जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी.
पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी ने देवों के देव महादेव में पार्वती का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया के ये शो छोड़ने के बाद पूजा ने उन्हें रिप्लेस किया था. पूजा सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में माता वैष्णो देवी के रोल में दिखीं. हालांकि अब उन्होंने ये शो छोड़ दिया है.
रति पांडे
टीवी वर्ल्ड की जानी मानी अदाकारा रति पांडे दंगल के शो देवी आदि पराशक्ति में माता के कई रूप में दिखीं. वे आदि पराशक्ति और सती का किरदार निभा रही हैं.
सोनारिका भदोरिया
देवों के देव महादेव में सोनारिका भदोरिया ने
माता पार्वती का रोल किया था. पार्वती के रोल में सोनारिका इस कदर लोगों को
दिलों में उतरीं कि उन्हें आज भी इस रोल के लिए याद किया जाता है.
सोनारिका की अदाकारी, खूबसूरती, सादगी और संजीदगी को स्क्रीन पर बेहद पसंद
किया गया.