scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस

रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस
  • 1/8
पिछले साल इंटरनेशनल शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूब चर्चा बटोरी थी. ये पहली बार था जब मैन वर्सेज वाइल्ड जैसे खतरनाक इंटरनेशनल टीवी शो पर कोई भारतीय शख्सियत नजर आए थे. पीएम मोदी के नजर आने के बाद पहले से ही पॉपुलर मैन वर्सेज वाइल्ड भारत में और भी मशहूर हो गया.
रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस
  • 2/8
असली खतरों से खेलने वाले बेयर ग्रिल्स संग पीएम मोदी के बाद अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं. लेकिन इनके अलावा फैंस बॉलीवुड के कुछ और भी स्टार्स को भी इस शो में देखना पसंद करेंगे.
रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस
  • 3/8
हाल ही में कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में मेन वर्सेज वाइल्ड की शूट‍िंग पूरी हुई है. इसमें बेयर ग्रिल्स संग साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत नजर आने वाले हैं. इस उम्र में मैन वर्सेज वाइल्ड जैसे खतरनाक शो में हिस्सा लेना रजनीकांत के लिए बहुत हिम्मत की बात है.

Advertisement
रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस
  • 4/8
शो में रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. अक्षय अपने फिटनेस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनका शो में आना सरप्राइजिंग नहीं है. अक्षय पहले भी खतरों के ख‍िलाड़ी जैसे डेयरिंग शो में होस्ट‍िंग के अलावा एकशन स्टंट्स कर चुके हैं.

रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस
  • 5/8
अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के और भी स्टार्स हैं जो अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. मैन वर्सेज वाइल्ड में अक्षय के बाद अगर फैंस किसी को देखना चाहेंगे तो वे ऋत‍िक रोशन हो सकते हैं. ऋतिक की फिट एंड स्पोर्टी बॉडी उन्हें इस शो के लिए परफेक्ट बनाता है.

रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस
  • 6/8
टाइगर श्रॉफ भी इस खतरनाक शो के लिए फिट हैं. सिर्फ बॉडी फिटनेस ही नहीं उनकी बॉडी फ्लेक्स‍िबिलिटी और एक्शन स्टंट्स उन्हें शो के लिए बिल्कुल सही बनाता है. टाइगर अपने एक्शन परफॉर्मेंसेज के लिए भी फेमस हैं.


रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस
  • 7/8
रणवीर सिंह भी इसके लिए अच्छा नाम हैं. एक्टर की एनर्जी लेवल को देखते हुए फैंस शो में रणवीर सिंह को भी देखना पसंद करेंगे. फिटनेस में ही नहीं बल्क‍ि रिस्क लेने के मामले में भी रणवीर स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट साबित हो सकते हैं.

रजनीकांत, अक्षय के बाद अब किसे Man Vs Wild में देखना चाहेंगे फैंस
  • 8/8
वहीं एक्ट्रेसेज की बात करें तो फैंस प्रियंका चोपड़ा जोनस को मैन वर्सेज वाइल्ड में देखना पसंद करेंगे. ब्यूटी विद ब्रेन ही नहीं बल्क‍ि स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और फिट बॉडी प्रियंका को इस मामले में सपोर्ट कर सकता है.     

Advertisement
Advertisement