बॉलीवुड में कई जोड़ियों को बनते और बिगड़ते देखा हैं. बॉलीवुड के इतिहास में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज ने मिलकर काम किया है. ऐसे में बहुत से एक्टर्स की जोड़ी उनकी साली या भाभी से भी बनी. ये रिश्ते यूं तो फिल्में आने के बाद बना लेकिन तब भी अगर पुराने दिनों को याद किया जाए तो आप जानेंगे कि बॉलीवुड में कुछ कमाल की रोमांटिक जोड़ियों के रिश्ते आज अलग ही हैं.
फनी बात ये है कि इनमें से कई हमारे फेवरेट रहे हैं और पर्दे पर साथ में इनकी केमिस्ट्री सफल हुआ करती थी. आइए आपको बताते हैं ऐसी जोड़ियों के बारे में:
अनिल कपूर और श्रीदेवी
अनिल और श्रीदेवी की जोड़ी हर बॉलीवुड फैन की फेवरेट रही है. इस जोड़ी ने साथ में लम्हे, जुदाई और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया था. बाद में श्रीदेवी ने अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर ली थी.
Photo Credit: YRF