scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा

माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस माही विज और एक्टर जय भानुशाली पॉपुलर टीवी कपल हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीड‍िया पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. दोनों सेलेब्स आए दिन ट‍िक टॉक फनी वीड‍ियोज शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा बेटी तारा के साथ भी उनकी तस्वीरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में माही ने सोशल मीड‍िया पर फैमिली फोटो शेयर की है. इसमें उनकी नौ महीने की नन्ही तारा स्माइल करती नजर आ रही हैं.

माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा
  • 2/8
फोटो में माही के अलावा जय और बेटी तारा हैं. सभी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी तीनों की तस्वीरें सामने आ चुके है लेक‍िन यह पहली बार है जब तारा का यूं स्माईलिंग फेस सबके सामने आया है. माह‍ी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये फोटोज शेयर किए हैं.

माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा
  • 3/8
इनमें तीनों सफेद आउटफिट में टेरेस पर देखे जा सकते हैं. तारा व्हाइट फ्रॉक और व्हाइट हेयरबैंड लगाए मां की गोद में बेहद खुश लग रही है.

Advertisement
माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा
  • 4/8
वहीं जय भानुशाली ने भी इंस्टाग्राम पर सीढ़‍ियों पर बैठे तारा की सोलो फोटो शेयर की है. इसमें तारा कैमरे की तरफ हैरत भरी नजरों से देखती नजर आ रही है. इसके साथ ही जय ने लिखा- 'एक लड़की ने मेरा दिल चुरा लिया और वो मुझे डैडी कहकर बुलाती है.'

माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा
  • 5/8
बता दें माही और जय के दो अडॉप्टेड बच्चे भी हैं. दरअसल, उन्होंने अपने केयरटेकर का बेटा और बेटी को गोद लिया है. बचपन से ही माही के परिवार में एक केयरटेकर था. 2011 में जय भानुशाली से शादी के बाद वह केयरटेकर भी माही के घर में ही रहने लगा.

माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा
  • 6/8
दोनों बच्चे जय और माही के घर पर ही अपने बायोलॉजिकल पेरेंट्स के साथ रहते हैं. उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं.

माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा
  • 7/8
जय और माही 9 साल के बाद पिछले साल अगस्त में पेरेंट्स बने थे. लंबे समय के बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ था. यह उनके लिए ही नहीं बल्क‍ि उनके फैंस के लिए भी बहुत बड़ी खुशखबरी थी. फैंस ने सोशल मीड‍िया पर उन्हें जमकर बधाईयां दी थी.

माही विज ने शेयर की फैमिली फोटो, स्माइल करती नजर आईं नन्ही तारा
  • 8/8
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement