एक्ट्रेस एमी जैकसन इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने अब अपने बेटे एंद्रिअस के साथ कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटो में एमी अपने बेटे संग खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.
एमी की शेयर की गई फोटोज में आप उनके बेटे के साथ हंसते और उसे किस करते देख सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बेटे की एक सिंगल फोटो भी शेयर की है. इसमें एंद्रिअस बहुत प्यारा लग रहा है. इतना ही नहीं एमी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटे के खेलते हुए वीडियो भी डाले हैं.
ये सभी बेहद क्यूट हैं और फैन्स को खूब पसंद आ रही है. बता दें एमी ने 23 सितंबर 2019 को बेटे को जन्म दिया था.
एमी की अभी मंगेतर जॉर्ज से शादी नहीं हुई है. दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
एमी ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय किया था और वे अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करने का मौका कभी नहीं छोडती थीं. साथ ही उन्होंने अपना वर्कआउट भी जारी रखा था. अब भी एमी अपने वर्कआउट रूटीन का काफी ख्याल रखती हैं.
एमी ने अपना प्रेग्नेंसी वेट भी काफी जल्दी घटा लिया था. अब वे एकदम सही
शेप में हैं. एमी ने प्रेग्नेंसी में भी वर्कआउट, योगा जारी रखा था और उनकी
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज खूब वायरल हुई थीं.