scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

महाभारत की यंगेस्ट कुंती हैं शफक नाज, बताए फेवरेट को-एक्टर्स के नाम

महाभारत की यंगेस्ट कुंती हैं शफक नाज, बताए फेवरेट को-एक्टर्स के नाम
  • 1/7
2013 में आया सीरियल महाभारत एक बार टेलीकास्ट किया जा रहा है. दर्शकों को ये सीरियल खूब पंसद भी आ रहा है. अब महाभारत से जुड़े किरदार और उनके किस्से के बारे में बताया शो में कुंती के रोल में दिखीं शफक नाज ने. आजतक ने महाभारत की कुंती यानी शफक नाज से खास बातचीत की.

महाभारत की यंगेस्ट कुंती हैं शफक नाज, बताए फेवरेट को-एक्टर्स के नाम
  • 2/7

पांडवों, कौरवों और द्रौपदी के साथ महाभारत में एक और अहम किरदार है जिसका नाम है कुंती. क्या आप जानते हैं सबसे यंग एक्ट्रेस जिसने कुंती का रोल निभाया वो शफक हैं. उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी और वो शो में 5 बड़े बेटों की मां बनी थीं.

महाभारत की यंगेस्ट कुंती हैं शफक नाज, बताए फेवरेट को-एक्टर्स के नाम
  • 3/7
आजतक से बातचीत में शफक ने बताया, कुंती बहुत स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर था और मुझे पता था मुझे ये करना है. लेकिन कुंती के रोल को मैंने एक कैरेक्टर की तरह ही लिया. अगर ये सोचती कि मैं अभी बस 20-21 साल की हूं और पांडवों की मां का किरदार है तो मेरे लिए ये रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता. इसलिए मैंने कभी ये नहीं सोचा बस अपने कुंती के कैरेक्टर पर फोकस किया.
Advertisement
महाभारत की यंगेस्ट कुंती हैं शफक नाज, बताए फेवरेट को-एक्टर्स के नाम
  • 4/7
महाभारत शो से जुड़ी अपनी यादें बताते हुए शफक ने कहा- अर्जुन के साथ मैंने बहुत सीन किए और सबसे इमोशनल सीन था जब मेरे बेटे युद्ध के लिए जाते हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहती. जब अर्जुन कहता है कि मां आप नहीं बोलोगे तो नहीं जाएंगे लेकिन आपकी आंखों में आंसू नहीं आने देंगे, मुझे वो सीन करने में बहुत मजा आया था.
महाभारत की यंगेस्ट कुंती हैं शफक नाज, बताए फेवरेट को-एक्टर्स के नाम
  • 5/7
सेट पर शफक की बॉन्डिंग सभी के साथ अच्छी थी. चाहे फिर वो शाहीर हो, सौरभ राज जैन हो या उनके बाकी के को-एक्टर्स. शफक ने बताया- शूट पर हम सब मस्ती करते थे, कभी-कभी तो सीरियस सीन में हमारी हंसी रुकने का नाम नहीं लेती थी.

महाभारत की यंगेस्ट कुंती हैं शफक नाज, बताए फेवरेट को-एक्टर्स के नाम
  • 6/7
अगर पांचों में से मेरे फेवरेट की बात करें तो मुझे कर्ण के रोल में अहम शर्मा और अर्जुन का रोल निभाने वाले शाहीर शेख संग शूट करने में मजा आता था. उनके साथ मेरे सीन भी बहुत इमोशनल होते थे.

महाभारत की यंगेस्ट कुंती हैं शफक नाज, बताए फेवरेट को-एक्टर्स के नाम
  • 7/7

अब जब एक बार फिर दर्शक महाभारत को छोटे पर्दे पर देख पा रहे हैं इस बात से शफक नाज बेहद खुश हैं. उन्हें फैंस के कई मैसेज आते हैं. बता दें, शफक कॉमेडी शो चिड़ियाघर में मयूरी का रोल भी निभा चुकी हैं.

 
Advertisement
Advertisement