अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. हाथीराम चौधरी, हथौड़ा त्यागी, संजीव मेहरा के अलावा वेब सीरीज के एक और कैरेक्टर ने लोगों का ध्यान खींचा. यहां बात हो रही है हैंडसम हंक इमरान अंसारी यानि एक्टर इश्वाक सिंह की.
पाताल लोक में इश्वाक सिंह ने इंस्पेक्टर इमरान अंसारी का रोल प्ले किया. यंग पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में इश्वाक सिंह शानदार लगे. जबसे ये वेब सीरीज रिलीज हुई है इश्वाक को लेकर सोशल मीडिया क्रेजी हो गया है.
यंग एंड हैंडसक इश्वाक सिंह के लुक्स पर फीमेल्स फिदा हो गई हैं. इश्वाक की एक्टिंग के अलावा उनके लुक्स की भी जमकर तारीफ हो रही है. इश्वाक के इंस्टा अकाउंट को सर्च किया जा रहा है.
वैसे ये भी बड़ी बात है कि इश्वाक ने जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी जैसे मंझे हुए कलाकारों के सामने खुद को साबित किया. इन सभी एक्टर्स के सामने इश्वाक ने खुद को नोटिस कराया.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब इश्वाक ने काम किया हो. इश्वाक ने सोनम कपूर के साथ फिल्म वीरे दी वेडिंग में काम किया था. मूवी में उनका स्क्रीन स्पेस काफी कम था. ऐसे में शायद ही किसी ने उन्हें नोटिस किया होगा.
लेकिन जो फेम इश्वाक को वीरे दी वेडिंग से नहीं मिली, वो उन्हें वेब सीरीज पाताल लोक से मिल गई है. इश्वाक को इस सीरीज ने लोगों के बीच पॉपुलर बना दिया है.
इश्वाक सिंह के फैंस को उम्मीद है कि पाताल लोक में काम करने के बाद उनके करियर में उन्हें बड़े अवसर मिलेंगे. फैंस को उम्मीद है कि वे इश्वाक सिंह को आने वाले समय में बड़े प्रोजेक्ट्स में देख पाएंगे.
PHOTOS: INSTAGRAM