बॉलीवुड दीवा और मॉडल लीजा हेडन इनदिनों मदरहुड को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. बाकी बी टाउम मॉम्स की तरह लीजा भी अपने क्यूट बेबी बॉय की तस्वीरें आए दिन फैन्स के साथ शेयर करती दिखती हैं. लीजा ने बेटे ज़ैक की एक खूससूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में ज़ैक नींद में नजर आ रहे हैं और वह विंग्स वाले नाइट सूट पहने बेहद क्यूट दिख रहे हैं.
लीजा ने बेटे ज़ैक की इससे पहले भी ये शानदार तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में जैक नाम के प्रिंट वाली हुडी ड्रेस पहनी है. लीजा द्वारा शेयर की गई बेटे की सभी तस्वीरों में एक खास बात ये है कि सभी तस्वीरों में जैक का चेहरा साफ तौर से नहीं दिखाया गया है.
यहां तक कि हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए करवाए गए शूट में भी लीजा के बेबी बॉय का साइड पोज ही दिखाया गया था.
बेटे के साथ बेबी पूल में मस्ती करती हुईं लीजा.
लीजा अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं. उनकी प्रेग्नेंसी की फोटोज को उनके फैंस ने काफी पसंद किया.
लीजा इस समय अपना पूरा वक्त बेटे की देखभाल में लगा रही हैं. उनकी सोशल मीडिया फोटोज इस बात का सबूत हैं.
हालांकि अब लीजा कुछ एड शूट्स में एक्टिव नजर आ रही हैं लेकिन बॉलीवुड में फिलहाल उन्होंने कमबैक नहीं किया है.
लीजा आखिरी बार फिल्म ए दिल है मुश्किल में नजर आईं थीं.