scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्र‍िकेटर KL राहुल-अथिया के रिश्ते को परिवार से मिला ग्रीन सिग्नल?

क्र‍िकेटर KL राहुल-अथिया के रिश्ते को परिवार से मिला ग्रीन सिग्नल?
  • 1/7
क्रिकेटर के एल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी लम्बे समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन दोनों की दोस्ती पर कई लोगों को शक है और माना जाता है कि दोनों दोस्त से कुछ ज्यादा हैं. दोनों के रोमांटिक रिश्ते की चर्चा आए दिन होती रहती है.
क्र‍िकेटर KL राहुल-अथिया के रिश्ते को परिवार से मिला ग्रीन सिग्नल?
  • 2/7
के एल राहुल ने अथिया शेट्टी संग एक फोन बूथ में खड़े हुए फोटो शेयर की है. इस फोटो में अथिया हंस रही हैं और राहुल ने रिसीवर अपने कान पर लगाया हुआ है. इस फोटो के कैप्शन में राहुल ने  लिखा, हेलो, देवी प्रसाद....?'

क्र‍िकेटर KL राहुल-अथिया के रिश्ते को परिवार से मिला ग्रीन सिग्नल?
  • 3/7
बता दें कि ये अथिया के पिता सुनील शेट्टी की फेमस फिल्म हेरा फेरी का आइकॉनिक डायलॉग है. इस फोटो पर सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने कमेंट किया है. दोनों ने फोटो पर लाफिंग इमोजी के साथ रियेक्ट किया है, जिससे साफ है कि अथिया का परिवार राहुल को पसंद करता है.

Advertisement
क्र‍िकेटर KL राहुल-अथिया के रिश्ते को परिवार से मिला ग्रीन सिग्नल?
  • 4/7
सुनील शेट्टी और अहान पांडे के अलावा इस फोटो पर एक्टर अर्जुन कपूर क्रिकटर सूर्य कुमार यादव, शिखर धवन और मनदीप सिंह संग अन्य ने कमेंट किए हैं. फैन को भी ये फोटो बहुत पसंद आ रही है. बहुत सारे फैंस ने भी इस फोटो पर कमेंट किए हैं.

क्र‍िकेटर KL राहुल-अथिया के रिश्ते को परिवार से मिला ग्रीन सिग्नल?
  • 5/7
बता दें कि अथिया शेट्टी से जब के एल राहुल को डेट करने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'मुझे लिंकअप की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं पूरी तरह तैयार हूं और आप मुझसे इस बारे में जो भी पूछेंगे, मैं आपको कोई जवाब नहीं दूंगी. लेकिन मुझे समझ आता है कि ये सब पूछना आपका काम है.'

क्र‍िकेटर KL राहुल-अथिया के रिश्ते को परिवार से मिला ग्रीन सिग्नल?
  • 6/7
अथिया ने आगे कहा, 'मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि हम रोज अपना बहुत कुछ दुनिया को देते हैं और मुझे लगता है कि ये इंसान का प्राइवेट मैटर है. भले ही वो दोस्ती हो, रिश्ते हों या फिर परिवार. इन सभी को मैं हमेशा बचाकर रखना चाहूंगी. इसलिए मैं कभी इस बारे में बात नहीं करूंगी.'

क्र‍िकेटर KL राहुल-अथिया के रिश्ते को परिवार से मिला ग्रीन सिग्नल?
  • 7/7
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement