scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं

सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 1/10
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. महाराष्ट्र के मुंबई शहर में जन्मीं कियारा ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले अपना नाम बदल लिया था. उससे पहले तक लोग उन्हें आलिया आडवाणी नाम से जाना करते थे. लेकिन फिल्म फगली की रिलीज से पहले उन्होंने अपना स्क्रीन नेम बदल कर कियारा कर लिया. कियारा के बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य.
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 2/10
कियारा आडवाणी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म फगली से की थी. इस फिल्म में उन्होंने देवी नाम का किरदार निभाया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 3/10
इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अगले 2 साल तक कियारा की कोई फिल्म नहीं आई. और फिर उन्हें मिला सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म में काम. इस फिल्म में उन्होंने साक्षी धोनी (महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी) का किरदार निभाया था.
Advertisement
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 4/10
न सिर्फ ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही बल्कि इस फिल्म के बाद से कियारा की किस्मत भी चमक उठी. सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म के बाद से कियारा को एक के बाद एक ऑफर मिलने शुरू हो गए.
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 5/10
कियारा ने कलंक, लस्ट स्टोरीज और मशीन जैसी फिल्में कीं. लेकिन अब भी वो वक्त नहीं आया था जिससे कियारा को लोग उनके नाम से पहचानना शुरू कर दें.
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 6/10
ये मौका उन्हें मिला फिल्म कबीर सिंह से. शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म में कियारा ने एक मासूम सी लड़की प्रीती सिक्का का किरदार निभाया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो गई और कियारा के किरदार ने सबका दिल जीत लिया.
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 7/10
फिल्म विवादों में भी रही क्योंकि फिल्म में वो सीन भी था जिसमें शाहिद कियारा पर हाथ उठाते हैं. काफी चर्चाएं हुईं और इसने कियारा को पॉपुलर बना दिया. इसके बाद कियारा ने गुड न्यूज, गिल्टी जैसी फिल्मों में काम किया.
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 8/10
जहां तक उनकी आने वाली फिल्मों की बात है तो कियारा जल्द ही फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया 2 में काम करती नजर आएंगी.
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 9/10
फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी और इसको लेकर दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट है.
Advertisement
सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं
  • 10/10
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement