scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नए एपिसोड्स के साथ लौटा खतरों के खिलाड़ी, एलिमिनेशन स्टंट करते दिखेंगे शिविन

नए एपिसोड्स के साथ लौटा खतरों के खिलाड़ी, एलिमिनेशन स्टंट करते दिखेंगे शिविन
  • 1/6
लॉकडाउन के बाद टीवी इंडस्ट्री फिर पटरी पर लौटती दिख रही है. लंबे समय बाद दर्शकों काे फेवरटेट शो खतरों के खिलाड़ी के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. शो के साथ जुड़े कंटेस्टेंट्स भी अब काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शिविन नारंग ने भी पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
नए एपिसोड्स के साथ लौटा खतरों के खिलाड़ी, एलिमिनेशन स्टंट करते दिखेंगे शिविन
  • 2/6
शिविन नारंग की खतरों के खिलाड़ी में बेहतरीन जर्नी देखने को मिली है. एक्टर ने कई मुश्किल टास्क को कर सभी को हैरान और इंप्रेस किया है. शिविन ने अपने कई डर पर भी काबू पा लिया है. लेकिन अब उनके सामने है सबसे बड़ी चुनौती, एक्टर की एक गलती उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
नए एपिसोड्स के साथ लौटा खतरों के खिलाड़ी, एलिमिनेशन स्टंट करते दिखेंगे शिविन
  • 3/6
जी हां, लॉकडाउन के बाद अब जब खतरों के खिलाड़ी फिर दिखाया जाएगा, शो में सीधे एलिमिनेशन स्टंट होंगे. मतलब, अगर खराब परफॉर्म किया तो शो छोड़ घर जाना पड़ेगा. अब शिविन नारंग को इस बात का एहसास है, इसलिए सोशल मीडिया पर एलिमिनेशन टास्क को लेकर उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
Advertisement
नए एपिसोड्स के साथ लौटा खतरों के खिलाड़ी, एलिमिनेशन स्टंट करते दिखेंगे शिविन
  • 4/6
शिविन ने टास्क से जुड़ी अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. फोटो में शिविन टास्क के लिए तैयार हो रहे हैं. उन फोटोज को शेयर करते हुए शिविन लिखते हैं- एलिमिनेशन स्टंट से पहले वाला लुक. मुझे नहीं पता कि मैं आज घर चला जाऊंगा या फिर अपनी पारी बरकरार रखूंगा. लेकिन इस बात का विश्वास देता हूं कि दिल से परफॉर्म करूंगा. आप सभी को हमेशा याद रहेगा.

नए एपिसोड्स के साथ लौटा खतरों के खिलाड़ी, एलिमिनेशन स्टंट करते दिखेंगे शिविन
  • 5/6
वहीं शिविन ने कुछ दिन पहले एक वीडियो के जरिए भी सभी से खतरों के खिलाड़ी के नए एपिसोड्स देखने की अपील की थी उन्होंने दावा किया है कि आने वाले एपिसोड्स में और ज्यादा खतरा और मस्ती देखने को मिलेगी.

नए एपिसोड्स के साथ लौटा खतरों के खिलाड़ी, एलिमिनेशन स्टंट करते दिखेंगे शिविन
  • 6/6
वैसे बता दें कि शिविन के लिए खतरों के खिलाड़ी काफी मुश्किल साबित हुआ है. एक्टर को पानी से भी डर लगता है और चूहों से भी. ऐसे में कई एपिसोड्स में शिविन को संघर्ष करते भी देखा गया था.
(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement