रामायण सीरियल के बिहाइंड द सीन्स के बारे में शो के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने अब तक कई बातें बताई. अपने अगले वीडियो में सुनील ने एक और सीन के बारे में बताया है. उन्होंने उस सीन का जिक्र किया जिसमें हनुमान की लड़ाई मगरमच्छ से होती है. सुनील लहरी ने वीडियो ट्वीट कर किस्सा साझा किया है.
एक्टर ने बताया- 'पिछले एपिसोड में बहुत सारे ग्राफिक्स, क्रोमा और मिनिएचर मॉडल्स यूज किए गए थे. सुशैन वैद्य की कुटिया एक मिनिएचर था, जिसमें सुशैन वेद्य को क्रोमा के जरिए फिट किया गया था. इसके अलावा जो पहाड़ था वो भी एक मिनिएचर था जहां पर साधु राक्षस मिलते हैं'.
आगे सुनील लहरी ने राक्षस के मेकअप के बारे में बताया- 'राक्षस का जो मुंह था, उसके लिए कम से कम पांच छह तरह के डिजाइंस बनाए गए थे. इसमें से जो अब सीरियल में नजर आता है उसे सिलेक्ट किया गया था, जो बहुत ही भयानक दिखाई पड़ता है. उसका पूरा मोल्ड बनाया गया था ओर उस मोल्ड को एक्टर के मुंह पर चिपकाया गया था.'
अब आता है हनुमान और मगरमच्छ की लड़ाई वाला सीन. सुनील लहरी ने इस सीन की इंट्रेस्टिंग बातें साझा करते हुए कहा- 'जब हनुमान जी स्नान करने जाते हैं, तब उनकी लड़ाई मगरमच्छ से होती है. इस सीन में कुछ हिस्से रियल हैं, जैसे कि जब मगरमच्छ तैरता है. लेकिन फाइट सीक्वेंस में फाइबर के बनाए मगरमच्छ का इस्तेमाल किया गया है.'
'इसके लिए भी एक मोल्ड तैयार किया गया था. मोल्ड में फाइबर के लिक्विड फॉर्म को डालकर ठोस बनाया गया. और फिर इसे मगरमच्छ का शेप दिया गया.' इस तरह सुनील लहरी ने फाइट सीक्वेंस की पूरी डिटेल हमें दी.
इससे पहले एक्टर ने लक्ष्मण और मेघनाद युद्ध का किस्सा सुनाया था जिसके बाद एक्टर को इंफेक्शन हो गया था. उन्होंने बताया कि इस फाइट सीन में मेघनाद बार-बार गायब हो जाते हैं और लक्ष्मण उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर बाण मारते हैं.
एक सीन में लक्ष्मण को कई बार चारों तरफ घूमना पड़ा था जो कि सामान्य रूप से संभव नहीं था तो इसके लिए एक राउंड ट्रॉली मंगाई गई जिस पर उन्हें खड़ा करके घुमाया गया था.
सुनील ने बताया, "शक्ति का जो शॉट था वो पूरी तरह स्पेशल इफेक्ट था जिसे टेबल पर किया गया था. शक्ति लगने के बाद जब लक्ष्मण जमीन पर गिरते हैं तो मैंने कोशिश की थी कि विग रेत में खराब नहीं हो लेकिन मैं नहीं बचा सका. विग खराब हो गया जिसके बाद उसे मेकअप आर्टिस्ट को देना पड़ा वो उसे साफ करके लाया जिसमें वक्त लगा."
उन्होंने कहा कि हनुमान ने जब उन्हें जमीन से पूरा का पूरा उठाया था वो असली था. सुनील ने बताया कि एक सीन था जिसमें वे यानी लक्ष्मण राम की गोद में बेहोश हालत में रेत पर लेटे हुए थे. इस सीन के बाद उनके पूरे शरीर पर लाल-लाल रैशेज हो गए और खुजली होने लगी.
एक्टर को इसके लिए पूरे शरीर में लोशन लगाना पड़ा था और दवा लेनी पड़ी जिसके बाद पूरे एक दिन के बाद वो ठीक हुआ. सुनील ने यह भी बताया कि उनकी स्किन बहुत सेंसिटिव है और वह कभी भी अगर किसी और का मलमल या पफ यूज कर लें तो उन्हें चिन के पास रैशेज हो जाते हैं.