scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अलग हो गए है एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर?

अलग हो गए है एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर?
  • 1/7
लगता है फिल्मी दुनिया में एक और प्रेम कहानी का अंत हो गया है. खबर है कि वीजे अनुषा दांडेकर और टीवी एक्टर करण कुंद्रा का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. हमेशा साथ रहने वाले और दूसरी जोड़ियों को प्यार का पाठ पढ़ाने वाले करण और अनुषा के रास्ते जुदा हो गए है.
अलग हो गए है एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर?
  • 2/7
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक करण और अनुषा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक सूत्र का हवाला देकर बताया गया है कि करण और अनुषा को अब अपने रिश्ते में परेशानियां होने लगी हैं. इतना ही नहीं दोनों काफी समय से अलग भी रह रहे हैं.
अलग हो गए है एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर?
  • 3/7
कुछ सालों पहले करण और अनुषा ने साथ में रहना शुरू किया था. शुरुआत में दोनों बांद्रा में एक अपार्टमेंट में साथ रहते थे. इसके बाद दोनों ने अंधेरी में साथ रहना शुरू किया था.
Advertisement
अलग हो गए है एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर?
  • 4/7
अनुषा से हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान करण संग उनके शादी के प्लान के बारे में पूछा गया. इसका जवाब अनुषा ने काफी अटपटा दिया, जिसके बाद ये शक उठा कि कहीं इनके रिश्ते में कुछ गड़बड़ तो नहीं चल रही हैं.
अलग हो गए है एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर?
  • 5/7
अनुषा ने अपने लाइव में कहा, 'मेरे इंस्टाग्राम पर जिस सवाल की झड़ी लगी हुई है...आप सभी ने अलग-अलग तरह से एक ही बात पूछी है और आप सभी बेहद क्यूट हैं. इसके जवाब में मैं यही कहना चाहूंगी कि जब आगे की कहानी लिखी जाएगी तो मैं आपसे पन्ना पलटने के लिए कहूंगी, जैसा कि परीकथाओं में होता है. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.'

अलग हो गए है एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर?
  • 6/7
इस बात से लगता है कि हमेशा साथ रहने वाली ये जोड़ी किसी ना किसी दिक्कत से गुजर रही है. हालांकि इस रिश्ते के खत्म होने की असल वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि ये बस छोटी सी लड़ाई हो आगे चलकर दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो जाए.

अलग हो गए है एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर?
  • 7/7
बता दें कि अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा लम्बे समय से साथ हैं. दोनों के रिश्ते की मिसालें काफी फैन्स देते हैं. दोनों ने साथ मिलकर MTV के शो लवस्कूल को भी होस्ट और जज किया था.

Photos: Anusha Dandekar Official Instagram
Advertisement
Advertisement