बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती अपने रिश्ते को लेकर कई दिनों से चर्चा में हैं. दोनों को कई बी-टाउन पार्टीजज में साथ स्पॉट किया गया था. इन सभी पार्टीज में दोनों साथ पहुंचे थे, लेकिन अपने ताजा इंटरव्यू से रिया ने सबको चौंका दिया है.
बॉम्बे टाइम्स के साथ खास इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'सुशांत और मैंने कभी अपने रिलेशनशिप में होने की बात को स्वीकार नहीं किया है, इसलिए इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सुशांत और मैं अच्छे दोस्त हैं.'
रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत को पिछले आठ साल से जानती हूं. हम लोग YRF में साथ थे और लंबे समय तक हमारा मैनेजर भी एक था. समय के साथ हमारी दोस्ती मजबूत होती गई.'
रिया ने कहा, 'मैं अपने सभी दोस्तों को प्यार करती हूं और मैं इसे कभी छिपाती भी नहीं हूं. मैं लोगों के प्रति प्यार के लिए सार्वजनिक हूं, चाहे कोई लड़की हो या लड़का.'
रिया बोलीं, 'जहां तक सुशांत की बात है वह अच्छे और शांत इंसान हैं. उनका तो पता नहीं, लेकिन मेरे लिए सुशांत सुपर क्यूट और आकर्षक हैं. अब ये मुझे नहीं पता कि वह मेरे बारे में क्या सोचते हैं.'
रिया चक्रवर्ती से जब उनके करंट रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'रिलेशनशिप बताने के बदले अगर कोई मुझे पैसे देगा और मैगजीन के कवर पर जगह देगा तो मैं बताउंगी.'
रिया ने सुशांत के साथ काम करने के सवाल पर कहा, 'इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता. मैंने इस बारे में सुशांत से भी पूछा था कि ये सब क्या हो रहा है? हम दोनों को अभी तक इस बारे में कुछ नहीं पता.'