scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल

लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल
  • 1/7
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में भारत की जनता महीने भर से जी रही है और ऐसे में लोगों का परेशान होना बनता है. बाहर निकलना और लोगों का कामकाज तो बंद है ही साथ ही राशन के अलावा कोई और सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर कर दी है, जिसमें उनका छुपा रूप सबको देखने को मिल गया है.
लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल
  • 2/7
करण जौहर अपने घर में मां हीरू जौहर और बच्चों यश और रूही संग रह रहे हैं. ऐसे में उन्हें बाहर जाने और अपनी ग्रूमिंग की सुविधा नहीं मिल रही है. करण ने अब एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आप उन्हें बिल्कुल पहचान नहीं पाएंगे. इस फोटो में करण जौहर के अधिकतर बाल सफेद हो गए हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ब्लैक, व्हाइट और ग्रे.'
लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल
  • 3/7
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही करण जौहर की बेटी रूही ने उन्हें एक वीडियो में बुड्ढा कहा था. करण इस बात से चौंक गए थे. लेकिन अब वे खुद बता रहे हैं कि उनके असली रूप को देखकर लोगों का हैरान होना बनता है. वहीं करण ने वरुण धवन से लाइव बातचीत भी की. इस बातचीत में वरुण ने करण से कहा कि वे जेम्स बॉन्ड फिल्मों के विलेन लग रहे हैं.

Advertisement
लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल
  • 4/7
करण ने वरुण धवन संग बातचीत में कहा कि ये पहली बार है जब वे अपने सफेद बाल लोगों को दिखा रहे हैं. करण बोले, 'मैं घर पर बैठा हूं, कुछ नहीं कर रहा. कौन कलर करें बालों को और मैं किसके लिए और क्यों अपने आप को सुन्दर बनाऊं? मैं बस खुश हूं कि मैं अपनी मां और बच्चों के साथ हूं.'

लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल
  • 5/7
करण ने ये भी कहा कि केमिकल भरे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना गलत होगा. उन्होंने कहा कि यही समय है जब वे अपनी उम्र के हिसाब से व्यवहार करना शुरू कर दें. करण बोले कि लॉकडाउन अपने आप को सुधारने का अच्छा तरीका है.
लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल
  • 6/7
करण ने वरुण से कहा, 'मैं तुम्हारी इंस्टा चैट में इस लुक का डेब्यू कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं पहली बार अपने सभी ग्रे बालों के साथ तुम्हारे सामने आया हूं वरुण. मेरे बच्चे हैरान हैं कि मैं एक रात में बूढ़ा कैसे हो गया. वो मुझे बुड्ढा कहकर बुला रहे हैं. तो मैंने सोचा कि मैं इस लुक को थोड़ा फ्लॉन्ट करूंगा. मैं वैसे भी घर पर हूं मां और बच्चों के साथ. किसी को ये दिखाने की जरूरत नहीं है और मैं खुद को केमिकल्स से ब्रेक भी दे रहा हूं.'
लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल
  • 7/7
बता दें कि करण जौहर का एक अनदेखा रूप देखने के बाद लोगों को बड़ा झटका लगा है और कई फैन्स इस बारे में बात कर रहे हैं. करण जौहर की ये फोटो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Photos: Karan Johar Official Instagram
Advertisement
Advertisement