scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मनाली की वादियों में कंगना रनौत की मस्ती, बर्फ से खेलते हुए बोलीं- याहू

मनाली की वादियों में कंगना रनौत की मस्ती, बर्फ से खेलते हुए बोलीं- याहू
  • 1/7
बर्फीले मौसम का मजा लेने जहां कई सेलेब्स ने स्विट्जरलैंड का रुख किया है, वहीं बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में हैं. उन्होंने वहीं पर क्रिसमस सेलिब्रिट किया है और अब वह न्यू ईयर भी वहीं पर सेलिब्रेट करना चाहती हैं. वायरल हो रही कुछ तस्वीरों और वीडियो में वह बर्फ से खेलती नजर आ रही हैं.
मनाली की वादियों में कंगना रनौत की मस्ती, बर्फ से खेलते हुए बोलीं- याहू
  • 2/7
टीम कंगना रनौत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में कगंना हाथों में बर्फ लेकर उछालती हुई नजर आ रही हैं. कंगना भरी बर्फ को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
मनाली की वादियों में कंगना रनौत की मस्ती, बर्फ से खेलते हुए बोलीं- याहू
  • 3/7
तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "Ice Ice Baby. कंगना रनौत अपने परिवार के साथ बर्फीली वादियों में एन्जॉय करते हुए."

 

Advertisement
मनाली की वादियों में कंगना रनौत की मस्ती, बर्फ से खेलते हुए बोलीं- याहू
  • 4/7
कंगना रनौत का हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह रंगोली और अपने बाकी के परिवार के साथ  बैठ कर क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत के साथ बैठी महिला पहाड़ी भाषा में कोई गाना गाती नजर आ रही हैं.
मनाली की वादियों में कंगना रनौत की मस्ती, बर्फ से खेलते हुए बोलीं- याहू
  • 5/7
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो नए साल में उनकी फिल्म पंगा रिलीज होने जा रही है. साल 2020 के जनवरी महीने में उनकी फिल्म पंगा रिलीज होगी.
मनाली की वादियों में कंगना रनौत की मस्ती, बर्फ से खेलते हुए बोलीं- याहू
  • 6/7
24 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के साथ ही वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी रिलीज होने जा रही है. पंगा की कहानी की बात करें तो ये एक कबड्डी प्लेयर के कमबैक को लेकर है.
मनाली की वादियों में कंगना रनौत की मस्ती, बर्फ से खेलते हुए बोलीं- याहू
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement