scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ

BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 1/10
बिग बॉस 13 शो के इतिहास का सबसे धमाकेदार, वाइल्ड और एंटरटेनिग सीजन साबित हो रहा है. सीजन 13 में मेकर्स शो में तड़का लगाने के लिए ऐसे-ऐसे ट्विस्ट्स लेकर आ रहे हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना दर्शकों के लिए नामुमकिन है.
BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 2/10
अब लड़ाई-झगड़ों के बीच कंटेस्टेंट्स समेत बिग बॉस के फैन्स को भी शो का प्रोमो देखने के बाद इतनी जोर का झटका लगा कि दर्शक अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं.

BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 3/10
दरअसल, शहनाज की कैप्टेंसी में कोई भी घरवाला अपना काम नहीं कर रहा है. ज्यादातर लोगों ने घर का काम करने से इंकार कर दिया है. घरवालों को सबक सिखाने के लिए सलमान खान खुद बिग बॉस के घर में आकर घर का सारा काम करेंगे.
Advertisement
BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 4/10
शो के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान बिग बॉस के घर में आकर सबसे पहले किचन में कंटेस्टेंट्स के झूठे बर्तन धोते हैं.
BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 5/10
बर्तन धोने के बाद सलमान खान पूरा किचन एरिया साफ करते हैं. फ्रिज को अंदर से साफ करते हैं. इस दौरान सभी घरवाले बेडरूम में लॉक होते हैं और वो सभी शीशे में से सलमान खान को काम करता देखकर उनसे माफी मांगते हैं.
BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 6/10
लेकिन सलमान खान घरवालों की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखते हैं और वो सीधे बाथरूम एरिया में चले जाते हैं.
BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 7/10
फैन्स हक्के-बक्के उस वक्त रह गए जब सलमान खान ने वॉशरूम भी खुद साफ किया. शायद ही आज तक किसी ने सलमान खान का ये रूप देखा होगा.
BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 8/10
बिग बॉस का ये 13वां सीजन चल रहा है, शो के इतिहास में आज तक सलमान खान का ये रूप नहीं देखा गया. लेकिन कई बार समझाने के बाद भी कंटेस्टेंट्स के खराब बर्ताव को देखते हुए सलमान खान को इस हद तक जाना पड़ा कि उन्हें शो में एंट्री करके घरवालों की गंदगी साफ करनी पड़ी.
BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 9/10
घर साफ करने के बाद सलमान स्टेज से घरवालों को उनके खराब बर्ताव के लिए फटकार लगाते हैं. घरवाले सलमान से माफी मांगते है, लेकिन सलमान उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है. सलमान कंटेस्टेंट्स से कहते हैं- यहां पर किसी में भी शर्म नहीं है. सब अपने आपको तीस मार खान समझते हैं.
Advertisement
BB13: परेशान हुए सलमान खान, धोए घरवालों के जूठे बर्तन, किया टॉयलेट साफ
  • 10/10
कुल- मिलाकर बिग बॉस का रविवार का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. अब देखना ये होगा कि सलमान खान कंटेस्टेंट्स को और किस तरह उनकी गलतियों का एहसास कराते हैं.


(PHOTOS: INSTAGRAM AND VOOT)
Advertisement
Advertisement