scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शिव की आराधना के लिए रामेश्वरम पहुंची कंगना रनौत, Photos

शिव की आराधना के लिए रामेश्वरम पहुंची कंगना रनौत, Photos
  • 1/7
आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कई शिव भक्त मौजूद हैं. लोगों ने 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया था. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को इस त्योहार की बधाईयां दी.अब एक्ट्रेस कंगना रनौत, शिव के दर्शन के लिए रामेश्वरम पहुंच गई हैं.

शिव की आराधना के लिए रामेश्वरम पहुंची कंगना रनौत, Photos
  • 2/7
रामेश्वरम में महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंची कंगना रनौत ने शिव के दर्शन किए. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उनकी कई फोटोज शेयर कर बताया कि कंगना ने राम भगवान के द्वारा स्थापित किए शिवलिंग की भी आराधना की.

शिव की आराधना के लिए रामेश्वरम पहुंची कंगना रनौत, Photos
  • 3/7
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उनकी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज सुबह रामेश्वरम में कंगना. लंका से सीता को वापस लाने के बाद भगवान राम ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी ताकि वो शिव भक्त रावण को मारने के बाद अपने पापों को धो सके.'

Advertisement
शिव की आराधना के लिए रामेश्वरम पहुंची कंगना रनौत, Photos
  • 4/7
इस मौके पर कंगना रनौत, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम के मेमोरियल में भी गईं. कंगना की बहन रंगोली ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि डॉक्टर कलाम का जन्म रामेश्वरम में हुआ था. कंगना ने कलाम के मेमोरियल को भी नमन किया.

शिव की आराधना के लिए रामेश्वरम पहुंची कंगना रनौत, Photos
  • 5/7
बता दें कि कंगना दर्शन के समय गुलाबी साड़ी पहने हुए थीं. उनका नो मेकअप लुक सभी को भाया. वहीं कंगना की भक्ति देख फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं.

शिव की आराधना के लिए रामेश्वरम पहुंची कंगना रनौत, Photos
  • 6/7
कंगना के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म थलाईवी और धड़क में काम कर रही हैं.

शिव की आराधना के लिए रामेश्वरम पहुंची कंगना रनौत, Photos
  • 7/7
फोटोज: Rangoli Chandel Twitter
Advertisement
Advertisement