scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Indian Idol 11 Finale: ट्रॉफी के करीब हैं ये 5 दावेदार, किसे मिलेगा खिताब

Indian Idol 11 Finale: ट्रॉफी के करीब हैं ये 5 दावेदार, किसे मिलेगा खिताब
  • 1/7
टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शो का ग्रैंड फिनाले, रविवार 23 फरवरी को होना है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले के लिए तैयार हैं और इनके प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गई है. सुरों के इस संग्राम में कौन विजेता बनेगा ये तो शो देखकर ही पता चलेगा लेकिन आइए आपको बताते हैं इस शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में-

Indian Idol 11 Finale: ट्रॉफी के करीब हैं ये 5 दावेदार, किसे मिलेगा खिताब
  • 2/7
इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में भट‍िंडा के सनी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, कोलकाता के अद्रिज घोष और अनकोना मुखर्जी और अमृतसर के रिधम कल्याण हैं. शो में टॉप 5 तक पहुंचने वालों में अनकोना इकलौती फीमेल कंटेस्टेंट हैं. यूं तो सभी कंटेस्टेंट अपने आप में शानदार सिंगर्स हैं. लेकिन अनकोना जब से शो में आई हैं उनकी तारीफ होती आ रही है. अनकोना शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आई थीं और उनके जीतने के चांस भी काफी लग रहे हैं.

Indian Idol 11 Finale: ट्रॉफी के करीब हैं ये 5 दावेदार, किसे मिलेगा खिताब
  • 3/7
शुरुआत से ही अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले सनी हिंदुस्तानी लगभग सभी के फेवरेट हैं. जज नेहा कक्कड़ भी सनी की सिंगिंग पर फिदा हैं. भटिंडा के सनी को फैंस जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और ये उनके लिए जीत का कारण बन सकता है.


Advertisement
Indian Idol 11 Finale: ट्रॉफी के करीब हैं ये 5 दावेदार, किसे मिलेगा खिताब
  • 4/7
लातूर के रोहित राउत पहले से ही मराठी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने का सपना लेकर आए रोहित को फैंस के साथ मराठी स्टार्स जैसे सिद्धार्थ जाधव भी सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में रोहित राउत के चर्चे भी खूब हो रहे हैं.

Indian Idol 11 Finale: ट्रॉफी के करीब हैं ये 5 दावेदार, किसे मिलेगा खिताब
  • 5/7
कोलकाता के अद्रिज घोष शुरू से ही इंडियन आइडल 11 का हिस्सा बने हुए हैं. अद्रिज की सिंगिंग के कई दीवाने हैं और सोनी चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर हुए प्रोमो वीडियो में आप फिनाले में आए मेहमानों और जजों को भी उनका मुरीद होते देख सकते हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला बहुत कड़ा होने वाला है.

Indian Idol 11 Finale: ट्रॉफी के करीब हैं ये 5 दावेदार, किसे मिलेगा खिताब
  • 6/7
अमृतसर के रिधम कल्याण को भी जनता का खूब सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से शो पर मेहमान बनकर आए कई बॉलीवुड स्टार्स को खुश किया है. ऐसे में रिधम भी बाकी कंटेस्टेंट्स को काफी कड़ी टक्कर देने जा रहे हैं.

Indian Idol 11 Finale: ट्रॉफी के करीब हैं ये 5 दावेदार, किसे मिलेगा खिताब
  • 7/7
पिछले सीजन की तरह ही इस साल भी लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोटिंग कर सकते हैं. शो पर लाइव वोटिंग होगी, जिसके बाद विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा.

बता दें कि इंडियन आइडल 11 के ग्रैंड फिनाले में आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम के साथ आएंगे. उनके अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी लोगों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले हैं. साथ ही जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण भी डांस परफॉरमेंस देंगे.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement