scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार

Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 1/9
फोर्ब्स इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड और क्रिकेट के सेलेब्स के साथ-साथ टीवी के कुछ जाने-माने स्टार्स ने जगह बनाई है. इसमें सेलिब्रिटीज को उनकी कमाई और लोगों के बीच फेम के चलते जगह दी गई है. आइए बताए कौन हैं आगे:

Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 2/9
नेहा कक्कड़, न. 29 – 25 करोड़

इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ इस लिस्ट में बाकी टीवी सेलेब्स से आगे हैं. उनके लाइव शो, रिएलिटी टीवी शो और सोशल मीडिया पर फेमस होने के चलते उन्हें ये पद मिला है.
Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 3/9
सनी लियोनी, न. 48 – 2.5 करोड़

स्प्लिट्सविला 12 की होस्ट सनी लियोनी की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच काफी है. सनी के आइटम नंबर और विज्ञापन भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं.

Advertisement
Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 4/9
कपिल शर्मा, न. 53 – 34.08 करोड़

पिछले साल टीवी की दुनिया से गायब होने के बाद कपिल शर्मा ने इस साल धमाकेदार वापसी की है. कपिल का कॉमेडी शो टीवी पर टॉप में बना हुआ है और इसी के चलते उन्हें फोर्ब्स की लिस्ट में 53वां स्थान मिला है.
Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 5/9
संजीव कपूर, 73 – 24.8 करोड़

भारत के टॉप शेफ और टीवी पर्सनालिटी संजीव कपूर को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. हालांकि वो पिछली बार के अपने 32वें स्थान से 73वें पर आ गए हैं. लेकिन आज भी संजीव टॉप शेफ बने हुए हैं.
Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 6/9
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, न. 79 – 1.46 करोड़

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया पिछले साल के अपने 94वें स्थान से 79वें पर आ गई हैं. अपने सीरियल के साथ-साथ दिव्यांका ने सिंगिंग रिएलिटी शो द वॉइस को भी होस्ट किया है.
Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 7/9
भारती सिंह, न. 82 – 10.92 करोड़

कॉमेडियन कपिल शर्मा के अलावा भारती सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. भारती फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में 82वें स्थान पर हैं.

Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 8/9
रेमो डीसूजा, न. 86 – 1.63 करोड़

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा पिछले साल के अपने 65वें स्थान से 86वें पर आ गए हैं. फिलहाल रेमो डांस रिएलिटी शो डांस प्लस 5 में बतौर जज नजर आ रहे हैं.
Forbes Celebrity 100 में शामिल सनी लियोनी-कपिल शर्मा समेत ये टीवी स्टार
  • 9/9
रवीना टंडन, न. 89 – 2.4 करोड़

90s की स्टार रहीं रवीना टंडन ने अपने सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो नच बलिए 9 की वजह से इस लिस्ट में जगह बनाई है.


Advertisement
Advertisement
Advertisement