स्वयंवर के दौरान हाथों में माला लेकर संकोच के साथ आगे बढ़तीं राखी सावंत.
स्वयंवर के दौरान सस्पेंस खत्म होने के इंतजार में आगंतुक.
राखी का स्वयंवर कार्यक्रम के दौरान उद्धघोषणा करते रवि किशन और राम कुमार.
स्वयंवर के दौरान हाथों में जयमाल लिए राखी सावंत.
राखी का स्वयंवर कार्यक्रम के दौरान फैसले के इंतजार में हाथों में फूलों की थाल लिए लोग.
स्वयंवर के अंतिम चरण के दौरान हाथों में जयमाल लिए राखी सावंत.
स्वयंवर के अंतिम चरण के दौरान प्रसन्न मुद्रा में प्रतिस्पर्धी के परिजन.
स्वयंवर के अंतिम चरण के दौरान हाथों में जयमाल लिए राखी सावंत.
ईलेश के गले में जयमाल डालतीं राखी सावंत.
स्वयंवर के अंतिम चरण के दौरान प्रसन्न मुद्रा में प्रतिस्पर्धी के परिजन.
जयमाल के बाद ईलेश को गले लगाते दूसरे प्रतिस्पर्धी.
स्वयंवर के बाद रवि किशन से गले मिलती राखी सावंत.
जयमाल के बाद प्रसन्न मुद्रा में ईलेश.
कार्यक्रम के दौरान राखी के गले में माला डालते ईलेश.
कार्यक्रम के दौरान राखी के गले में माला डालते ईलेश.
स्वयंवर में राखी सावंत और ईलेश परुजानवाला. 2 अगस्ता को हुए स्वयंवर के फाइनल में राखी ने इलेश को अपना वर चुना.
अपने स्वयंवर के दौरान ईलेश को वरमाला पहनाती राखी सावंत. इस स्वयंवर में कुल 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया था लेकिन फाइनल में तीन प्रतियोगी ही पहुंचे थे.
राखी सावंत के स्वयंवर के दौरान राखी को वरमाला पहनाते कनाडा के व्यवसाई ईलेश परुजानवाला. इलेश ने 16 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए राखी का दिल जीत लिया.
अपने स्वयंवर के दौरान ईलेश को वरमाला पहनाती राखी सावंत. इस स्वयंवर के फाइनल में तीन प्रतियोगी पहुंचे थे लेकिन किस्मत ने कनाडा के व्यवसाई ईलेश का साथ दिया.