scorecardresearch
 

राखी सावंत ने ईलेश को चुना अपना जीवनसाथी

इंतजार की घडि़यां खत्‍म हुईं. रोचकता और सस्‍पेंस से भरपूर लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम 'राखी का स्‍वयंवर' रविवार रात अपने चरम पर पहुंच गया. आखिरकार ईलेश परुजनवाला को राखी का दूल्‍हा बनने का गौरव हासिल हुआ.

Advertisement
X

इंतजार की घडि़यां खत्‍म हुईं. रोचकता और सस्‍पेंस से भरपूर लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम 'राखी का स्‍वयंवर' रविवार रात अपने चरम पर पहुंच गया. आखिरकार ईलेश परुजनवाला को राखी का दूल्‍हा बनने का गौरव हासिल हुआ.

कनाडा में व्‍यवसायी हैं ईलेश
ईलेश परुजनवाला कनाडा में व्‍यवसायी हैं. राखी के हाथों से वरमाला पहनने की मानस और क्षितिज की ख्‍वाहिश अधूरी ही रह गई. ये दोनों भी प्रतिस्‍पर्धा के आखिरी दौर में पहुंचने में कामयाब हुए थे. स्‍वयंवर में राखी के पुराने मित्र अभिषेक भी मौजूद थे, जिन्‍होंने शो में जमकर हंगामा किया. बहरहाल, इस कार्यक्रम को अपनी अनूठी थीम के कारण खूब वाहवाही मिली.

Advertisement
Advertisement