scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

धोखा देते रहे रितिक, साथ निभाती रहीं सुजैन..जानें INSIDE STORY

धोखा देते रहे रितिक, साथ निभाती रहीं सुजैन..जानें INSIDE STORY
  • 1/7
आजकल रितिक से अफेयर पर कंगना रनौत हर प्लेटफॉर्म पर बेबाकी से जवाब दे रही हैं. आए दिन वह रितिक रोशन पर नया वार कर रही हैं. वहीं रितिक अब तक कंगना के हमलों पर चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन इस कहानी में कल ट्विस्ट आया जब रितिक की एक्स वाइफ सुजैन रितिक को सपोर्ट करती दिखीं. जी हां... कल सुजैन ने रितिक के साथ सेल्फी शेयर की और लिखा, किसी भी साजिश में इतनी शक्ति नहीं है कि वह एक अच्छी आत्मा पर विजय पा सके.

धोखा देते रहे रितिक, साथ निभाती रहीं सुजैन..जानें INSIDE STORY
  • 2/7
मानना पड़ेगा तलाक के बाद भी सुजैन रितिक पर इतनी दिलेरी दिखा रही हैं. इससे पहले भी कंगना के साथ लड़ाई में उन्होंने रितिक का समर्थन किया था. दरअसल, कंगना की तरफ से उनकी और रितिक की एक फोटो जारी की गई थी. जिसमें रितिक कंगना से गले लगते दिखते हैं. इस तस्वीर को सुजैन ने फोटोशॉप बताया और कहा कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.
धोखा देते रहे रितिक, साथ निभाती रहीं सुजैन..जानें INSIDE STORY
  • 3/7
कंगना ने हाल ही में एक टॉक शो में बताया कि, रितिक ने कहा था कि वह उनसे शादी नहीं कर पाएंगे, उनके घर में तलाक नहीं चलता. लेकिन बाद में सुजैन ने खुद ही रितिक से तलाक मांग लिया फिर रितिक ने कहा अब मेरा तलाक होने वाला है तो मैं तुमसे शादी के बारे में सोच सकता हूं. कंगना के इस बयान से लगता है सुजैन को रितिक के अफेयर के बारे में पता चल गया था इसलिए उन्होंने रितिक से तलाक मांगा.

Advertisement
धोखा देते रहे रितिक, साथ निभाती रहीं सुजैन..जानें INSIDE STORY
  • 4/7
खबरें यह भी थीं कि सुजैन को अर्जुन रामपाल का साथ भाने लगा था इसलिए उन्होंने रितिक से तलाक मांगा. अब सच्चाई जो भी हो लेकिन मुश्किल समय में जिस तरह से सुजैन बार-बार रितिक का साथ निभाती हैं, इससे पता चलता है चाहे दोनों का तलाक हो गया हो लेकिन अब भी वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
धोखा देते रहे रितिक, साथ निभाती रहीं सुजैन..जानें INSIDE STORY
  • 5/7
रितिक से तलाक के बाद भी अक्सर इस एक्स कपल को एक साथ पार्टी करते और घूमते हुए देखा जाता है. दोनों का कहना है कि वे चाहे अलग हो गए हो लेकिन अच्छे पैरेंटस होने की सारी जिम्मेदारियां उठाएंगे. रितिक और सुजैन बच्चों के साथ वैकेशन पर जाते रहते हैं. बीच में खबरे आई थीं कि रितिक और सुजैन दोबारा शादी कर सकते हैं. इस खबर को सुजैन ने सिरे से खारिज किया था.
 
धोखा देते रहे रितिक, साथ निभाती रहीं सुजैन..जानें INSIDE STORY
  • 6/7
फिल्मी करियर में लंबे वक्त से फ्लॉप साबित हो रहे रितिक को सुजैन प्रोफेशनल फ्रंट पर भी सपोर्ट करती रही हैं. रितिक की फिल्म काबिल के रिलीज के वक्त भी सुजैन ने फिल्म में रितिक के काम की तारीफ की थी.
धोखा देते रहे रितिक, साथ निभाती रहीं सुजैन..जानें INSIDE STORY
  • 7/7
रितिक का फिल्म काइट्स के दौरान बारबरा मोरी के साथ भी नाम जुड़ा था. बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान कटरीना कैफ के साथ भी रितिक के अफेयर की खबरें थीं. रितिक और कटरीना के अफेयर का जिक्र कंगना ने अपने इंटरव्यू में किया है. जब रितिक का नाम बारबरा के साथ जुड़ा था तब भी सुजैन और रितिक के बीच मनमुटाव की खबरें थीं. इन सब विवादों के बावजूद सुजैन हमेशा रितिक को सपोर्ट करती आई हैं. अब वह चाहे बच्चों की वजह से हो या एक दोस्त की खातिर.
Advertisement
Advertisement