scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस

कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 1/9
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करनी वाली एक्ट्रेस हिना खान सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. हिना खान ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है और वो अपने हर काम में हिट साबित होती हैं. फैन फॉलोइंग के मामले में हिना खान बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज को टक्कर देती हैं. अब हिना खान के सिर सक्सेस का एक नया ताज सज गया है.
कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 2/9
हिना खान ने सेक्सिएस्ट एशियन वुमन 2019 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. बुधवार को यूके बेस्ड वीकली मैग्जीन ने  हिना खान को थर्ड सेक्सिएस्ट एशियन वुमन घोषित किया है. ये हैं सेक्सिएस्ट एशियन मैन:

कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 3/9
बता दें कि हिना खान ने बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस कटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए जानें इस लिस्ट में कौन किस नंबर पर है.

Advertisement
कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 4/9
बॉलीवुड की सबसे क्यूटेस्ट एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 5/9
आलिया भट्ट के बाद दूसरे नबंर पर दीपिका पादुकोण हैं. और दीपिका के बाद तीसरे नंबर पर हिना खान ने अपनी जगह बना ली है.

कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 6/9
सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हैं.

कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 7/9
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 8/9
बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ इस रेस में काफी पीछे रह गई हैं. कटरीना इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन, नंबर 1 पर ये एक्ट्रेस
  • 9/9
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने नंबर सात पर अपनी जगह बनाई है.


(PHOTOS: Instagram)
Advertisement
Advertisement
Advertisement