scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रेग्नेंट नताशा को हार्दिक ने दिए ढेरों गुलाब, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

प्रेग्नेंट नताशा को हार्दिक ने दिए ढेरों गुलाब, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • 1/7
हार्दिक पंड्या अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. हार्दिक, प्रेग्नेंट नताशा का ध्यान तो रख ही रहे हैं, साथ ही उनका दिल खुश करने के लिए तोहफे भी दे रहे हैं. आज उन्होंने नताशा को ढेरों गुलाबों से बने बुके गिफ्ट किए हैं.

प्रेग्नेंट नताशा को हार्दिक ने दिए ढेरों गुलाब, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • 2/7
नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पंड्या से मिले इन गुलाबों की फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी और हार्दिक की साथ में फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तुम हमेशा मेरे रहोगे.' फोटो में आप ढेर सारे लाल और पीले गुलाबों को देख सकते हैं.

प्रेग्नेंट नताशा को हार्दिक ने दिए ढेरों गुलाब, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • 3/7
वहीं हार्दिक पंड्या ने भी एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो अपनी मंगेतर के लिए गुलाब लेकर आए हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरे गुलाब के लिए ये सारे गुलाब.'

Advertisement
प्रेग्नेंट नताशा को हार्दिक ने दिए ढेरों गुलाब, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • 4/7
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने हाल ही में नताशा के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी शेयर की थी. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात का ऐलान किया था.

प्रेग्नेंट नताशा को हार्दिक ने दिए ढेरों गुलाब, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • 5/7
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- 'नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है. हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.'

प्रेग्नेंट नताशा को हार्दिक ने दिए ढेरों गुलाब, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • 6/7
नताशा और हार्दिक ने नए साल पर दुबई में सगाई की थी. सगाई के बाद क्रिकेटर हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान करते हुए लिखा था- मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान.

प्रेग्नेंट नताशा को हार्दिक ने दिए ढेरों गुलाब, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • 7/7
खबरों की मानें तो नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और यही दोस्ती प्यार में बदल गई.

Photos: @hardikpandya93, natasastankovic__

Advertisement
Advertisement