तमिल और तेलुगू फिल्मों में बढ़िया करियर बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बॉलीवुड में भी अपनी अलग जगह रखती हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साउथ सिनेमा में बड़ा नाम कमाने वाली काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
आज उनके जन्मदिन पर कर रहे हैं उनके करियर और जिंदगी के बारे में बातें-
काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को हुआ था. वे मुंबई की रहने वाली हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट एनी हाई स्कूल और जय हिंदी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी.
काजल के पिता विनय अग्रवाल एक उद्योगपति हैं और उनकी मां सुमन अग्रवाल एक कांफेक्शनर हैं. काजल की एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम निशा अग्रवाल है. निशा भी काजल की ही तरह तमिल, तलुगू और मलयालम सिनेमा में काम करती हैं.
काजल अग्रवाल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत असल में बॉलीवुड से ही की थी. उन्होंने 2004 में आई ऐश्वर्या राय बच्चन, विवेक ओबेरॉय और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म क्यों हो गया न में काम किया था. फिल्म में वे ऐश्वर्या के किरदार दीया की बहन बनी थीं.
इसके बाद उन्होंने तेलुगू सिनेमा में काम शुरू किया और उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. तेलुगू के बाद काजल अग्रवाल ने तमिल सिनेमा का रुख किया. साउथ में उनका करियर काफी बढ़िया चल निकला था.
इसके बाद साल 2011 में काजल ने अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में काम किया. इस फिल्म में उनका रोल छोटा सा था. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्पेशल 26 में काम किया. लेकिन अफसोस उन्हें इससे कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ.
काजल अग्रवाल, मुंबई सागा नाम की बॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हैं. हालांकि इसमें वे कुछ कमाल कर पाएंगी या नहीं, ये अभी कह नहीं सकते.
फोटोज: @kajalaggarwalofficial